राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पावर ने राफेल विमान सौदा मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन वाले बयान से अचानक यू-टर्न लेते हुए कहा कि सरकार को पूरे मुद्दे की जानकारी संसद में देनी चाहिए।
शरद पावर सोमवार को यहां से लगभग 140 किलोमीटर दूर बीड में बगलानी इस्टेट में पार्टी के ‘विजय संकल्प मेलावा’ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘ मैंने राफेल मामले में श्री मोदी का कभी समर्थन नहीं किया। सरकार को राफेल विमान सौदा मामले में सरकार को संसद में स्पष्टीकरण देना चाहिए और यदि नहीं ऐसा नहीं किया गया तो उन पर लगे आरोपों को बल ही मिलेगा।’
मोहन भागवत के हाथ में है मोदी का भविष्य
उन्होंने कहा कि किसानों के मामले में उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं, लेकिन गलत नीतियों के कारण किसानों का कर्ज बढ रहा है और जमीन की उपज कम हो रही है तथा कृषि उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। पूरे महाराष्ट्र में कर्ज से लदे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मराठवाडा में बारिश कम होने के कारण सोयाबीन और कपास की फसल के साथ ही अन्य फसलें बर्बाद हो गयी।
राज्य सरकार द्वारा कर्ज में डूबे किसानों का कर्ज माफी के संबंध में उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान अभी भी इस योजना के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने किसानों का पूरा ऋण माफ किये जाने की मांग की।
पेट्रोल और डीजल के प्रतिदिन बढ़ रहे दाम पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल है जिसके कारण आम लोगों के घर का बजट गड़बड़ गया है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।