पीएम मोदी ने देश की जनता को सौगात देते हुए कहा कि शनिवार को दर लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान की व्यापक शुरूआत करेंगे। इसी के साथ ही इस अभियान को रोजगार मेला का नाम दिया है। इस दौरान पीएम प्रधानमंत्री 75,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपंगे।
PMO की तरफ से किया स्पष्ट…..
पीएमओ ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होने वाला है जिसके बाद ही यह साबित करना पूर्णत होगा । पीएम मोदी ने इसी साल जून महीने में मौजूदा सरकार के कई विभिन्न विभागों को पूर्ण रूप से निर्देश दिया है। वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें। सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद पीएम मोदी ने पूर्ण रूप से आदेश दिया था और कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक सभी मंत्रालय व विभाग स्वीकृत पदों के बरक्स मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रहे हैं।