छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर मोदी-शाह ने दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर मोदी-शाह ने दी बधाई

NULL

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 18वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़वासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है, ‘यह अटलजी की दूरदृष्टि थी कि छत्तीसगढ़ के गठन का सपना साकार हुआ। समय के साथ राज्य ने कई क्षेत्रों में विशेषकर कृषि में उल्लेखनीय प्रगति की है।

छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह राज्य निरंतर विकास की नई-नई ऊंचाइयों को छूता रहे।’ इसी तरह अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है, छत्तीसगढ़ के सभी बहनों और भाइयों को प्रदेश की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कुशल नेतृत्व और प्रदेश की जनता के अथक परिश्रम ने जिस प्रकार प्रगति के नए आयाम स्थापित किए हैं, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।