मोदी ने कहा- 'भारत को दुनियां की उम्मीदों पर खरा उतरना है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी ने कहा- ‘भारत को दुनियां की उम्मीदों पर खरा उतरना है’

प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी ने एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करने की जरुरत बताते हुए कहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करने की जरुरत बताते हुए कहा है कि भारत दुनियां के हर मंच पर अपनी बात डंके की चोट कहता है और दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता भी कम की जा रही हैं लेकिन हमें अपने संकल्प को सिद्ध कर भारत के प्रति दुनियां की उम्मीदों पर खरा उतरना है। मोदी आज भीलवाड़ जिले के आसींद के मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण के 1111वें अवतरण दिवस पर आयोजित एक बड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। 
भगवान देवनारायण के संदेशों एवं शिक्षा को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएं 
उन्होंने भगवान देवनारायण के संदेशों एवं शिक्षा को आगे बढ़ने की जरुरत बताते हुए कहा कि गुर्जर समाज की नई पीढ़ जो युवा हैं वे भगवान देवनारायण के संदेशों एवं शिक्षा को मजबूती के साथ आगे बढ़ाए। यह गुर्जर समाज को जहां सशक्त करेगा और देश को अगो बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का यह कालखंड भारत और राजस्थान के विकास के लिए अह्म है। हमें एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना है।
भारत विश्व के हर बड़े मंच पर अपनी बात को कहता है
उन्होंने कहा कि पूरी दुनियां भारत की ओर बहुत ही उम्मीदों से देख रही है, भारत ने जिस तरह अपना दम-खम दिखाया है, इस शूरवीरों की धरती का भी गौरव बढ़या है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व के हर बड़े मंच पर अपनी बात डंके की चोट पर कहता है और दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है। देश के खिलाफ जो बात है, उससे दूर रहना है और हमे संकल्प सिद्ध कर दुनियां की उम्मीदों पर खरा उतरना है। प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘मुझे विश्वास है कि भगवान देवनारायण के आर्शीवाद से हम सब जरुर सफल होंगे। सब मिलकर कड़ परिश्रम करेंगे और सबके प्रयास से सिद्धि प्राप्त होकर रहेगी।
नया भारत, बीते दशकों की उन भूलों को भी सुधार रहा 
उन्होंने गुर्जर समाज की बहन-बेटियों ने संस्कृति की सेवा में दिए बड़ योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाज्ञ है कि ऐसे अनगिनत सेनानियों को वो सम्मान नहीं मिल पाया, जो उन्हें मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि आज का नया भारत, बीते दशकों की उन भूलों को भी सुधार रहा है और जिसने भी भारत की संस्कृति को सशक्त और भारत के विकास में जिनका योगदान रहा है, उन्हें सामने लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।