राज्यसभा में गरजे मोदी, कहा- 'जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यसभा में गरजे मोदी, कहा- ‘जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा’

राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों

राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और कहा कि वह जितना भाजपा को निशाना बनाएगी, कमल उतना ही खिलेगा। पीएम मोदी ने कहा, मैं इन विपक्षी सांसदों से कहना चाहता हूं कि आप जितना ‘कीचड़’ फेंकेंगे, कमल उतना ही अच्छा खिलेगा। 
सरकार के द्वारा किए गए काम को गिनाए मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि तीन से चार वर्षों में लगभग 11 करोड़ घरों में पीने योग्य पेयजल कनेक्शन लगे और नौ वर्षों में देश भर में 48 करोड़ जन धन खाते खोले गए। पीएम जब बोल रहे थे, विपक्षी सांसदों ने अदाणी और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए।
1675941691 untitled 2 copy
मल्लिकार्जून खड़गे ने अदानी को लेकर मोदी पर उठाए थे सवाल 
बुधवार को विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अदाणी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। खड़गे ने कहा, अडानी विवाद की संयुक्त संसदीय समिति की जांच होनी चाहिए, जब सरकार को किसी बात का डर नहीं है तो जेपीसी का गठन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।