PM मोदी ने कंबोडियाई समकक्ष से मेकांग-गंगा के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने कंबोडियाई समकक्ष से मेकांग-गंगा के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने कंबोडियाई समकक्ष हुन सेन के साथ एक बैठक की और क्षमता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने कंबोडियाई समकक्ष हुन सेन के साथ एक बैठक की और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और मेकांग-गंगा सहयोग कार्ययोजना के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग सहित भारत-कंबोडिया के बीच मजबूत विकासात्मक साझेदारी की समीक्षा की।
कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार सहित तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर भी की चर्चा 
दोनों नेताओं ने व्यापार व निवेश, मानव संसाधन विकास, रक्षा व सुरक्षा, संपर्क और कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार सहित तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की और अपने द्विपक्षीय सहयोग की गति पर संतोष जताया।
पीएमओ ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने व्यापार व निवेश, मानव संसाधन विकास, रक्षा व सुरक्षा, विकास में सहयोग, संपर्क, महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार और लोगों के बीच संबंधों के मामलों में सहयोग सहित संपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।’’
द्विपक्षीय सहयोग की गति पर जताया संतोष 
पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग की गति पर संतोष जताया।
बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री हुन सेन ने भारत के साथ कंबोडिया के संबंधों की अहमियत पर जोर दिया तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी भावना का जवाब देते हुए कहा कि कंबोडिया भी भारत की ‘‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’’ में अहम भूमिका निभा रहा है।
दोनों नेताओं ने क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और मेकांग-गंगा सहयोग कार्ययोजना के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग सहित भारत-कंबोडिया के बीच मजबूत विकासात्मक साझेदारी की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों को रेखांकित किया और कंबोडिया में अंकोरवाट और प्रीह विहार मंदिरों के पुन:स्थापन में भारत की भूमिका पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और भाषायी संबंधों को दर्शाता है।
वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री हुन सेन ने क्वाड टीकाकरण पहल के तहत भारत की ओर से कोवीशिल्ड टीकों की 3.25 लाख खुराक प्रदान करने के लिए भारत का आभार जताया।
भारत और कंबोडिया के बीच राजनयिक रिश्तों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को दी बधाई 
बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत और कंबोडिया के बीच राजनयिक रिश्तों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई भी दी।
इस वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी ने कंबोडया के राजा और महारानी को उपयुक्त समय पर भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
मोदी ने इस दौरान आसियान की अध्यक्षता के लिए कंबोडिया को बधाई दी और भारत की ओर से पूर्ण समर्थन व सहयोग का आश्वासन जताते हुए इसकी सफलता की कामना की।
आसियान दस दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों- ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्याँमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम का एक संगठन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।