दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा में पास हो चुका है। बिल पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला तो विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इस बीच, चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का एक बयान खूब चर्चा में रहा। दरअसल, दिल्ली सेवा विधेयक पर जब चर्चा हो रही थी, तो मंत्री लेखी के बिल के पक्ष में बोलते ही हंगामा मच गया। इस पर मीनाक्षी लेखी ने विपक्ष को चेतावनी दी कि वे चुप्पी बनाए रखें, अन्यथा प्रवर्तन निदेशालय आपके घरों तक पहुंच सकता है।
विपक्षी सांसद मीनाक्षी लेखी का विरोध कर रहे थे
बता दें कि जब विपक्षी सांसद मीनाक्षी लेखी का विरोध कर रहे थे तब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हो रही थीं। वहीं कांग्रेस पर भी उन्होंने इस दौरान जमकर हमला बोला। मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा, जब ये लोग नैतिकता की बात करते हैं तो मैं याद दिलाना चाहती हूं कि 90 बार 356 का इस्तेमाल कर जिन लोगों चुनी हुई राज्य सरकारों को डिशमिश (बर्खास्त) किया, वे संवैधानिक नैतिकता की बात ना करें तो बेहतर है।
कांग्रेस ने बोला हमला
मीनाक्षी लेखी के बयान पर भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सवाल किया कि क्या लोकसभा में लेखी की टिप्पणी एक “चेतावनी” या “धमकी” थी।