साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष की सरकार से लेकर सभी विपक्षी दलों की ज़ोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है। इस तैयारियों के बीच एक नए गठबंधन का भी निर्माण हुआ , जिसका नाम INDIA पड़ा। ये वही एलायंस हैं जिसमें 26 विपक्षी दलों को एक साथ जोड़ा गया। जिसमे TMC, AAP , DMK , कांग्रेस और सपा, जनता दल जैसे अनेक पार्टियों का नाम इस गठबंधन से जुड़ा। लेकिन एक ऐसा नाम था जो इस लिस्ट से कोसों दूर था । जी हां बात कर रहे हैं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के जो चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। लेकिन सत्ता पक्ष को हारने वाले बनाए गए इसने गठबंधन में मायावती का नाम था ही नहीं । पर अब खबरें यह आ रही है की जल्द ही उनका नाम भी इस गठबंधन में आ सकता है।
इंडिया गठबंधन है असमंजस में
INDIA गठबंधन के कार्यकर्ता काफी असमंजस में नज़र आ रहे हैं। एक ओर कांग्रेस इंडिया गठबंधन में बसपा को लाने की कोशिश कर रही है तो वहीँ दूसरी और समाजवादी पार्टी इस पर खुलकर बोलना नहीं चाहती। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को हराने के लिए हर प्रयत्न कर रही है। सबसे ज़्यादा सीटों वाले उत्तर-प्रदेश में गठबंधन इंडिया अन्य पार्टियों को शामिल करने से पहले काफी असमंजस में दिख रही है, जिसमें एक नाम बहुजन समाज पार्टी का भी है।
बीजेपी से दूर नहीं जा प् रही मायावती -सपा नेता
उत्तर-प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है की वो बसपा को इस गठबंधन में शामिल करना चाहते हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी इसके लिए स्पष्ट रूप से नज़र नहीं आ रही। अजय राय के इस बयान के बाद एक चुनावी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा की मायावती बीजेपी से दूरियां नहीं बना पा रही। उन्होंने आगे कहा की “पता नहीं की बहनजी की किसी की बात हुई या नहीं हुई है” शिवपाल के इस बयानों के बाद बीजेपी से लेकर बसपा तक नेताओं के बीच हलचल का माहौल देखा जा सकता है।