शशि थरूर के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से खुश नहीं पार्टी के कई नेता, जाहिर की नाराजगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शशि थरूर के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से खुश नहीं पार्टी के कई नेता, जाहिर की नाराजगी

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर लगातार कई खबरें सामने आ रही है। राहुल गांधी जहां इस

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर लगातार कई खबरें सामने आ रही है। राहुल गांधी जहां इस मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। वहीं दूसरी ओर पार्टी के कई ऐसे वरिष्ठ नेता है, जो पद पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। सबसे अधिक नाम सामने शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आ रहा है। 
शशी थरूर ने पिछले दिनों मिलकर खुद सोनिया गांधी के सामने चुनाव के लिए नामांकन भरने की इक्क्षा प्रकट की थी। जबकि ऐसी खबरें आ रही है सीएम अशोक गहलोत अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं लेकिन अगर राहुल गांधी ने चुनाव नहीं लड़ा तो वो नामांकन भरेंगे। इसी सिलसिले में आज वो अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते है। 
थरूर का ये निजी निर्णय : केरल कांग्रेस इकाई 
वहीं दूसरी तरफ शशि थरूर के अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने के फैसले से केरल में पार्टी के नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहां के एक नेता ने इसे थरूर का निजी निर्णय बताया है। केरल कांग्रेस इकाई के नेताओं का कहना है कि वो सिर्फ उस  व्यक्ति को स्वीकार करेंगे जो गांधी परिवार से होगा। 
बता दें, कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश और के. मुरलीधरन ने थरूर के चुनाव लड़ने के संकेत देने के बाद कहा कि वो लोग चाहते है कि अगर राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो ना लड़े। अपनी जगह वो किसी ऐसे व्यक्ति को चुने जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में और पार्टी के अधिकतर नेताओं के बीच स्वीकार्य किया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।