रूसी बाजार में भारतीय उद्योगों के लिए कई नए अवसर : राजदूत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूसी बाजार में भारतीय उद्योगों के लिए कई नए अवसर : राजदूत

रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ ‘समान और सम्मानजनक’ संबंधों

रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ ‘समान और सम्मानजनक’ संबंधों को बहुत महत्व देता है तथा दोनों रणनीतिक साझेदारों के बीच बहुआयामी सहयोग दुनिया के ‘सबसे विस्तृत’ सहयोगों में से एक है।
रूसी बाजार भारतीय उधोगों के लिए बहुत सारे नए अवसर हैं – रूसी  राजदूत 
राजदूत ने यह भी कहा कि ‘मुख्य मुद्दों पर दोनों देशों का रुख समान या काफी हद तक मेल खाता है।’ रूस से पश्चिमी देशों की कंपनियों के हटने की पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा कि रूसी बाजार में भारतीय उद्योगों के लिए बहुत सारे नए अवसर हैं।
यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और यूरोप द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के चलते कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान रूस छोड़ चुके हैं।
रशिया डाइजेस्ट प्रस्तावना में की यह टिप्पणी रूसी राजदूत ने 
अलीपोव ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75वें वर्ष के अवसर पर ‘रशिया डाइजेस्ट’ की प्रस्तावना में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत को एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति निर्धारित समय के अनुसार अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।
हम अपने द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य को लेकर आश्वस्त
अलीपोव ने कहा, ‘‘रूस भारत के साथ समान और सम्मानजनक संबंध रखता है। हमारा सहयोग वैश्विक शांति, स्थिरता और सतत विकास के लिए एक निर्णायक कारक की भूमिका निभाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं। हम अपनी क्षमता का उपयोग करने और दोनों मित्र देशों के लोगों के लाभ के वास्ते नए क्षितिज तलाशने को आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।’’
सच्ची दोस्ती औऱ आपसी विश्वास बनाए रखने में  भारत रूस सफल 
अलीपोव का यह बयान यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच आया है। भारत ने अभी तक रूसी कार्रवाई की निंदा नहीं की है और बातचीत के माध्यम से संकट के समाधान पर जोर दिया है। भारत-रूस संबंधों के 75 साल पूरे होने का जिक्र करते हुए अलीपोव ने कहा कि दोनों देश इन वर्षों में ‘सच्ची दोस्ती और आपसी विश्वास’ बनाए रखने में सफल रहे हैं।
रूसी राजदूत ने कहा, ‘‘आज का रूस-भारत बहुआयामी सहयोग दो अंतर सरकारी आयोगों की नियमित बैठकों, क्षेत्रवार मंत्रिस्तरीय, सुरक्षा सलाहकारों और वरिष्ठ अधिकारियों के संवाद, विदेश कार्यालय परामर्श तथा वैश्विक क्षेत्र में समन्वय के साथ दुनिया के सबसे विस्तृत सहयोगों में से एक है।’’ अलीपोव ने कहा कि रूस और भारत कई प्रमुख पहल को सफलतापूर्वक लागू करना जारी रखे हुए हैं, जो सहयोग को ‘‘अद्वितीय’’ बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि इन प्रमुख पहल में तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना, एके-203 राइफल निर्माण कार्यक्रम, लड़ाकू विमान निर्माण में सहयोग, मुख्य युद्धक टैंक के निर्माण के साथ-साथ फ्रिगेट, पनडुब्बी, ब्रह्मोस और अन्य मिसाइल परियोजनाओं का निर्माण शामिल है।
मुख्य मुद्दो पर हमारा रूख मेल खाता हैं 
राजदूत ने कहा कि रूस और भारत वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन की प्रथा स्थापित करने वाले दुनिया के पहले देशों में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य मुद्दों पर हमारा रुख या तो समान या मेल खाता है, जो संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका को न्यायसंगत और बहुपक्षीय बनाए रखने तथा एकतरफा व टकराव के दृष्टिकोण का विरोध करने की आवश्यकता पर बल देता है।’’
अलीपोव ने कहा, ‘‘2021 में द्विपक्षीय व्यापार में 45 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ यह सकारात्मक रुझान 2022 में ऊर्जा और उर्वरक क्षेत्र में गहन सहयोग से और आगे बढ़ा है।’’
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।