Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला
Girl in a jacket

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला

Manipur Violence

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। बता दें अब मणिपुर (Manipur) के तेंग्नौपाल जिले में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी होने की खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मोरेह शाखा के पास पुलिस चौकी पर बम फेंकने के बाद संदिग्ध उग्रवादियों ने गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने माकूल जवाबी कार्रवाई की।

  • मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा
  • कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला
  • पुलिस चौकी पर बम फेंकने के बाद संदिग्ध उग्रवादियों ने गोलीबारी की

16 जनवरी की सुबह 12 बजे से पूर्ण कर्फ्यू लागू किया

आपको बता दें सुरक्षाबलों के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों की चौकी पर गोलीबारी की। तेंग्नौपाल जिले में शांति भंग होने की आशंका में मणिपुर सरकार ने 16 जनवरी की सुबह 12 बजे से पूर्ण कर्फ्यू लागू किया। जिला प्रशासन ने बताया कि कानून-व्यवस्था के साथ-साथ जरूरी सरकारी ड्यूटी पर तैनात एजेंसियों को कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

26

दोनों पर सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर गोलीबारी करने का आरोप

दरअसल, पिछले साल अक्तूबर में पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सीएच आनंद की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य संदिग्धों- फिलिप खोंगसाई और हेमोखोलाल मटे को गिरफ्तार किया था। दोनों पर सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर गोलीबारी करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों को मोरेह के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।सुरक्षाबलों ने दोनों के कब्जे से दो जिंदा राउंड गोलियां, एक पिस्तौल, एक चीनी हथगोला, एके गोला बारूद के 10 जिंदा राउंड और 10 डेटोनेटर भी जब्त किए थे।

27

दोनों आरपी को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

इस मामले में अदालत ने दोनों को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं दोनों की ‘बिना शर्त रिहाई’ की मांग कर रही हैं। मोरेह पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन की खबर भी सामने आई थी। बता दें कि कुकी इनपी तेंग्नौपाल (केआईटी), चुराचांदपुर जिले का संगठन- इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) और कांगपोकपी जिले की- कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) ने भी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की निंदा की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।