मणिपुर को करीबन दो महीने से ज्यादा दिन हो गए हिंसा की आग में जलते हुए ऐसे में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रही है। हालंकि केंद्रीय बल जाने के बाद वहा हालात में कुछ सुधार भी हुआ लेकिन और सुधार ज्यादा दिन नहीं टिक सके। राज्य में गलत खबरों या अफवाहों का प्रवाह न हो इसके मद्देनज़र इंटरनेट भी बंद किया गया था। दंगो के गतिविधि जानने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह ने सर्वदलीय बैठक भी की थी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा सरकार चर्चा के तैयार है ,लेकिन विपक्ष ही भाग रहा है।
गृह मंत्री जवाब देने को तैयार
स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं देश के सभी लोगों के ध्यान में लाना चाहती हूं कि देश की संसद में आज गृह मंत्री अमित शाह ने बार-बार कहा कि वो देश के गृह मंत्री होने के नाते कह रहे हैं कि वो हर तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं। गृह मंत्रालय मणिपुर में आंतरिक सुरक्षा पर दोनों सदन में चर्चा के लिए तैयार है।
विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से भाग रहा
ईरानी के कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से मणिपुर में कानून व्यवस्था के संदर्भ में देश के गृह मंत्री दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार है। हम चकित हैं कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से भाग रहा है। देश में राष्ट्रीय मुद्दों पर हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रश्न ये उठता है कि जब संसद में संबंधित मंत्री जवाब देने को तैयार हैं तो विपक्ष क्यों भाग रहा है।
विपक्ष से अपील चर्चा होने दे
स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं विपक्ष से अपील करती हूं कि इस पर चर्चा होने दें। देश की जनता हमें यहां इसलिए चुनकर भेजती है ताकि हम गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मणिपुर पर चर्चा से भाग रही है क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें अपने राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर जवाब देना होगा।