Manipur : मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी, राहत शिविरों का करेंगे दौरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Manipur : मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी, राहत शिविरों का करेंगे दौरा

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी | जिसमें

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी | जिसमें मणिपुर में हो रही हिंसा पर अहम फैसले लिए जाने थे | इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, आपको बता दें कि राहुल गांधी अब मणिपुर जाने वाले हैं |  राहुल गांधी ये का मणिपुर जाने का फैसला तब सामने आया है, जब हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने मणिपुर के हालात पर सर्वदलीय बैठक की थी | बता दे कि 3 मई के बाद से जातीय हिंसा में घिरे पूर्वोत्तर राज्य में कांग्रेस नेता की पहली यात्रा होगी | जानकारी के लिए बता दे कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से मणिपुर के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी आज और कल यानी 29-30 जून को मणिपुर में रहेंगे। इस दौरान वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वे इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। वे राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे।
राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर क्या कहा?
मणिपुर हिंसा के बारे में बात करते हुए कांग्रेस ने राज्य की वर्तमान स्थिति के लिए भाजपा और उसकी विभाजनकारी राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है | इसके अलावा कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य के मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए |  साथ ही वहां शांति बहाली के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजा जाए |
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मणिपुर हिंसा पर लगातार भाजपा सरकार को घेरते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार और पीएम मोदी के रुख को निराशाजनक बताया था। दरअसल, प्रधानमंत्री ने अपने विदेश दौरे से लौटने के बाद सोमवार को राज्य की स्थितियों पर उच्चस्तरीय बैठक की थी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी खामोशी को लेकर सवालिया निशान लगाते हुए कहा था कि सरकार ने राज्य के हालात बिगाड़े हैं। 120 लोग मारे जा चुके हैं, हजारों लोग बेघर हुए हैं और शिविरों में भी बड़े पैमाने पर विस्थापित हैं। इसे लेकर शनिवार को सर्वदलीय बैठक भी हुई थी। इसमें सभी राजनीतिक दलों ने सरकार से राज्य में शांति बहाली के प्रयासों को तेज करने के लिए तमाम सुझाव भी दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।