देश में 86% लोगों को दी गई कम से कम एक खुराक, मंडाविया बोले- 100 प्रतिशत का लक्ष्य जल्द होगा पूरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में 86% लोगों को दी गई कम से कम एक खुराक, मंडाविया बोले- 100 प्रतिशत का लक्ष्य जल्द होगा पूरा

मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को यानी आज कहा कि देश में अब तक 86 प्रतिशत वयस्कों को कोरोना

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को यानी आज कहा कि देश में अब तक 86 प्रतिशत वयस्कों को कोरोना वायरस रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और सरकार जल्द से जल्द 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने लोकसभा में एनके प्रेमचंद्रन, राजीव रंजन सिंह, मनीष तिवारी और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह टिप्पणी की।‘ओमीक्रॉन’ से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर देश के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं और पूरी तथ्य सामने आने के बाद आगे कदम उठाया जाएंगे।
टीकाकरण के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द 100 फीसदी टीकाकरण हो जाए। उन्होंने बताया कि भारत में 86 प्रतिशत लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है। सभी सांसद अपने क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को गति देने का प्रयास करें।
उन्होंने टीकों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘पूरे अध्ययन के बाद ही टीकों को मंजूरी मिलती है। लेकिन बिना तथ्य के टीका को लेकर कुछ नहीं कहा जाए क्योंकि इससे लोगों में बेवजह फिर झिझक पैदा होगी।’’ मंडाविया ने कहा कि कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदलता रहता है। इनके जिनोम अनुक्रमण के लिए देश में 36 प्रयोगशालाएं हैं।

कुन्नूर हादसा : घटना स्थल पर जांच कर रही है तीनों सेनाओं की एक टीम, रूसी विशेषज्ञों की ले सकते हैं मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।