Girlfriend Search Tweet: आज के समय में ज्यादातर लोगों के गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोग बिना गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के रह रहे हैं या उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। अब ऐसे ही लोगों की मदद के लिए कोई एक दिन का बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड रेंट(Girlfriend Search Tweet ) पर बनने को तैयार हो जाते हैं। तो कोई खुद ही लोगों को उनके लिए पार्टनर ढूंढने के लिए कह देता है।
बता दें, अब एक शख्स ने गर्लफ्रेंड ढूंढते हुए सीधा दिल्ली पुलिस से ही मदद मांग ली। उसने एक्स प्लेटफॉर्म दिल्ली पुलिस से पूछा था, “मेरी गर्लफ्रेंड (Girlfriend Search Tweet ) कब बनवाओगे…? शख्स को उम्मीद नहीं थी कि कोई जवाब भी आएगा लेकिन दिल्ली पुलिस ने जो जवाब दिया उसे लोग देखते ही रह गए।
दिल्ली पुलिस ने सुनी लड़के की गुहार
Girlfriend Search Tweet: दरअसल, एक लड़के ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दिल्ली पुलिस से पूछते हुए लिखा, “मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे? मैं अभी भी सिग्नल हूं दिल्ली पुलिस, ये सही नहीं है आपको मुझे मेरी गर्लफ्रेंड (Girlfriend Search Tweet ) खोजने में मदद करें”। शख्स ने ट्वीट को मजेदार बनाते हुए सिंगल की जगह सिग्नल लिख दिया। वहीं दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारिक अकाउंट से जवाब देते हुए लिखा, “सर हमें जरूर उसे ढूंढने (Girlfriend Search Tweet) में मदद कर सकते हैं, (केवल तभी अगर वह खो गई है) अगर आप सिग्नल हैं, तो हम उम्मीद करते हैं कि आप ग्रीन होंगे रेड नहीं!”
Sir, we can help you find her (only if she ever goes missing).
Tip: If you are a ‘signal’, we hope you stay green, not red. https://t.co/3wHDwGxlEl
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 31, 2024
ये ट्वीट @DelhiPolice ने किया है।
यूजर्स ने किये मजेदार कमेंट्स
दिल्ली पुलिस के ट्वीट को वायरल हुए देर नहीं लगी और देखते ही देखते इसे 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया। जबकि 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया। वहीं लोग भी इस ट्वीट के बाद मजे लेते हुए दिखे। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं सिंगल (Girlfriend Search Tweet ) का दर्द समझ सकता हूं लेकिन दिल्ली पुलिस से इस मामले में राय लेना उचित नहीं है’। वहीं, अन्य ने लिखा, ‘मुझे आपसे ( दिल्ली पुलिस) से 8 साल पहले कॉन्टेक्ट करना चाहिए था लेकिन अब मैं शादीशुदा हूं’। जबकि कई यूजर्स ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को अपना काम करना चाहिए ऐसे मीम नहीं बनाने चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।