ममता ने की PM मोदी के साथ अहम मुलाकात, बोलीं- संघीय ढांचे को बेवजह छेड़ना ठीक नहीं, BSF के मुद्दे पर भी हुई चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ममता ने की PM मोदी के साथ अहम मुलाकात, बोलीं- संघीय ढांचे को बेवजह छेड़ना ठीक नहीं, BSF के मुद्दे पर भी हुई चर्चा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को यहां पर नई

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को यहां पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी यह मुलाकात राज्य से जुड़े कई मुद्दों को लेकर हुई है। पीएम से मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के मुद्दे पर भी बात की हैं। 
BSF हमारा दुश्मन नहीं है, मैंने BSF के बारे में चर्चा की 
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली में बैठक के बारे में जानकारी देते हुए ममता बनर्जी ने कहा ‘मैंने BSF के बारे में चर्चा की, BSF हमारा दुश्मन नहीं है। मैं सभी एजेंसियों की इज्जत करती हूं लेकिन कानून-व्यवस्था जो राज्य का विषय है इससे उसमें टकराव होता है। 

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- ‘मैं तो आलरेडी TMC में जॉइंड हूं’

मैंने कहा कि संघीय ढांचे को बेवजह छेड़ना ठीक नहीं है, इसके बारे में आप चर्चा करो और BSF के कानून को वापस लो। मैंने कहा ​कि राजनीतिक तौर पर आपके साथ हमारे जो भी अंतर हैं वो रहेंगे, क्योंकि आपकी और हमारी पार्टी की विचारधारा अलग है। लेकिन ऐसा न हो कि केंद्र और राज्य के रिश्तों में कोई असर पड़े। राज्य का विकास होने से केंद्र का विकास होता है।’ 
बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने जाने का बंगाल सरकार विरोध कर रही है 
ममता बुनर्जी ने कहा ‘मैंने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हमने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के मुद्दे पर भी बात की और इस फैसले को वापस लेने की मांग की। बता दें कि केंद्र की ओर से बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने जाने का बंगाल सरकार विरोध कर रही है। 
हमारे यहां बहुत सारी प्राकृतिक आपदाएं हुई हैं 
ममता बनर्जी ने कहा, ”हमारे यहां बहुत सारी प्राकृतिक आपदाएं हुई हैं इसमें केंद्र सरकार से हमें बहुत पैसा मिलेगा। मैंने वो पैसे देने के लिए बोला, उन्होंने कहा ​कि ठीक है हम परिस्थिति देख कर बताएंगे।” सीएम ममता ने कहा कि मैंने कोविड के बारे में चर्चा की। राज्य को वैक्सीन की और डोज चाहिए। मैंने जूट इंडस्ट्री के बारे में बात की। 
कुछ इस तरह से है ममता का कार्यक्रम  
टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उनका विपक्षी दलों के नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इसको लेकर रणनीति बनाने के लिए ममता बनर्जी बैठकें करेंगीं। 
सुब्रमण्यम स्वामी करीब 20-25 मिनट तक ममता बनर्जी के साथ रहे 
उधर, इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी करीब 20-25 मिनट तक ममता बनर्जी के साथ रहे। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद स्वामी ने टीएमसी में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा मैं तो आलरेडी जॉइंड हूं। मैं तो सभी समय उनके साथ हीं….हालांकि, इसके बाद उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।