बढ़ती हुई महँगाई को मद्देनज़र रखे हुए भी मनेगा के बजट में कटौती की गई। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी से इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह कोविड-19 के तहत जीवनरक्षक और करोड़ों सदस्यों के लिए सुरक्षा जाल के रूप में काम किया है।
मनरेगा: 2005 में आई सुरक्षा की दिशा में ध्यान
इसके साथ ही हम आपको बता दें कि खड़गे ने इसे लेकर एक ट्वीट
किया और बताया कि 2005 में आज ही के दिन कांग्रेस-यूपीए सरकार ने मनरेगा की शुरुआत की थी। उन्होंने मजदूरों के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि करोड़ों लोगों को ‘काम का अधिकार’ सुनिश्चित किया गया था। उन्होनें आगे बताया कि कोविड-19 महामारी के समय, मनरेगा ने सुरक्षा के रूप में करोड़ों की संख्या में काम किया। खड़गे ने इस बात को महत्वपूर्ण रूप से उजागर करते हुए कहा कि मनरेगा ने उनकी आय के 80 प्रतिशत नुकसान की भरपाई में मदद की थी।