राजधानी दिल्ली के लाल किला परिसर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज शामिल हुए लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समारोह में शिरकत नहीं कर सके। हालांकि, बाद में कांग्रेस की तरफ से बयान जारी कर इसकी वजह बताई गई।
वह शाम को राष्ट्रपति आवास में मौजूद रहेंगे
दरअसल, लाल किले में समारोह के दौरान खड़गे की कुर्सी खाली देखी गई। बाद में कांग्रेस की तरफ से सफाई देते हुए बताया गया,’खड़गे को अपने घर और कांग्रेस पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराना था। इसलिए वह लाल किले में होने वाले समारोह में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन उन्होंने आगे कहा कि वह शाम को राष्ट्रपति आवास में मौजूद रहेंगे।
मुख्यालय पहुंचकर खड़गे ने ध्वाजारोहण किया
कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर खड़गे ने ध्वाजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कल कुछ लोग ऐसा जताते हैं कि भारत की प्रगति पिछले कुछ सालों में ही हुई है जबकि, अंग्रजों ने भारत को ऐसा छोड़ा की सुई भी नहीं बन पाती थी। नेहरू ने इंडस्ट्री लगाई, बांध बनाए। कला और साहित्य को बढ़ावा दिया। सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो लोकतंत्र का ढोल बजाते हैं, वे दूसरे तरफ विपक्ष का मुंह बंद कर देते हैं।आज लोकतंत्र को बहुत बड़ा खतरा है। संसद में विपक्ष की आवाज बंद कर दी जाती है. मेरा माइक बंद कर दिया जाता है।