महंगाई और बेरोज़गारी के विरोध में कुछ इस तरह राज्यसभा पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महंगाई और बेरोज़गारी के विरोध में कुछ इस तरह राज्यसभा पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे

महंगाई और बेरोज़गारी के विरोध में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बड़े ही अलग अंदाज में

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। महंगाई और बेरोज़गारी के विरोध में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बड़े ही अलग अंदाज में सदन में पहुंचे। सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए खड़गे काला कुर्ता और पगड़ी पहनकर पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के अन्य सदस्य भी काले रंग के कपड़ों में नजर आए।
1659680373 khadge
उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच ही सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इस दौरान कुछ सदस्य आसन के समीप आ कर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस के सदस्य कुछ वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने का तथा केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का मुद्दा उठा रहे थे। 
कुछ सदस्यों ने मांग की कि सदन में विपक्ष के नेता को बोलने दिया जाए। नायडू ने कहा कि वह विपक्ष के नेता को अपनी बात रखने का अवसर देंगे। उन्होंने कहा ”एक प्रक्रिया होती है।” उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील करते हुए कहा ”आपको जो प्रदर्शन करना है, वह सदन के बाहर करें। यहां कामकाज चलने दें।” 

कांग्रेस के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा-वार्ता के समय सदन से बाहर चले जाते हैं राहुल

अपनी बात का असर न होते देख नायडू ने बैठक शुरू होने के मजह दो मिनट के भीतर ही कार्यवाही को आधे घंटे के लिए साढ़े ग्यारह बजे तक स्थगित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।