कल राज्यसभा की कार्यवाही में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि उनका ससंद में अपमान किया गया, राज्यसभा में बोलते हुए खरगे ने कहा, कल 25 जुलाई संसद में मेरा माइक बंद कर दिया गया था। बता दें कि विपक्ष लगातार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है, विपक्ष दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया है, राज्यसभा में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जल्द इस प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर तारीख घोषित की जाएगी।
कांग्रेस के बर्ताव को लेकर सभापति ने दर्ज कराई आपत्ति
खरगे ससंद में जब बोल रहे थे तो कांग्रेस के नेता उनके पीछे खड़े हो गए, सभापति ने कांग्रेस सदस्यों के खड़े होने पर आपत्ति जताई, जिस पर खरगे ने कहा कि मेरे पीछे नहीं खड़े होंगे तो क्या मोदी के पीछे खड़े होंगे, खरगे के इतना कहते ही सदन में बीजेपी के सांसद मोदी -मोदी के जोदार नारे लगाने लगे।
मैं अपने मुद्दे सदन के सामने रख रहा था, और जब 50 लोगों ने 267 पर notice दिए , मुझे संसद में बोलने का मौका भी नहीं मिला। ठीक है।लेकिन कम से कम जब मैं बोल रहा हूँ तो मेरा माइक बंद कर दिया गया, ये मेरे privilege को धक्का है।ये मेरा अपमान हुआ है। मेरे self-respect को उन्होंने… pic.twitter.com/nKpGX80AwC— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 26, 2023
सभापति ने विपक्ष और सत्ता पक्ष को शांति होने को कहा
राज्यसभा के चेयरमैन ने नेता विपक्ष और नेता सदन से अपने-अपने सदस्यों को शांत करवाने को कहा, हंगामा शांत होता न देख राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई, जिस वजह से कल भी ससंद में कार्रवाही बाधित रही।