सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह के वीडियो शेयर किये जाते हैं। कुछ कंटेंट क्रिएटर्स अलग करने की होड़ में किसी भी हद तक चले जाते हैं। इसी बीच एक यूट्यूबर अपने नाना की मौत का वीडियो ब्लॉग बनाने को लेकर खूब ट्रोल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लालच पर तंज कसते हुए लिखा
इस वीडियो को लेकर यूजर से उन्हें खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है।एक यूजर ने लिखा कि ‘ये तो हद ही हो गई।’ वहीं एक अन्य यूजर ने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लालच पर तंज कसते हुए लिखा, “वह यह भी कह सकते हैं कि नानाजी की आत्मा की शांति के लिए चैनल सब्सक्राइब करें।” एक अन्य ने लिखा, “क्रिंग प्रो मैक्स।”आपको बता दें यूट्यूब वीडियो के टाइटल में लिखा गया, ‘नाना जी को आखिरी श्रद्धांजलि।’ जब लोग उन्हें ट्रोल करने लगो तो उन्होंने व्लॉग का थंबनेल बदल दिया। यूजर्स का कहना है कि यूट्यूबर ने वीडियो के टाइटल को बदलकर ‘गांव के पुराने दिन’ कर दिया है।
रीति-रिवाजों को भी अपने कैमरे में कैद किया
दरसअल,18 मार्च को लक्ष्य चौधरी नाम के एक यूट्यूबर ने अपने नाना की मौत पर व्लॉग बनाया।लक्ष्य के यूट्यूब पर 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वीडियो क्लिप में उन्हें बच्चों और अंतिम संस्कार में मौजूद सभी लोगों से बात करते देखा गया। यहां तक कि उन्होंने रीति-रिवाजों को भी अपने कैमरे में कैद किया।उन्होंने बताया कि कैसे उनके ‘नानाजी’ ने ‘बिना किसी पछतावे के लंबा जीवन’ जिया।बता दें कि इस तरह का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक लड़की का अपने पिता के श्राद्ध का व्लॉग बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।