महुआ मोइत्रा का BJP पर हमला, कहा- 'एथलीट बेटियों को शिकारियों से क्यों नहीं बचाया जा सकता?' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महुआ मोइत्रा का BJP पर हमला, कहा- ‘एथलीट बेटियों को शिकारियों से क्यों नहीं बचाया जा सकता?’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो मन की बात का 100वां एपिसोड रविवार यानी (30 अप्रैल) को प्रसारित होने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो मन की बात का आज 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इसीबीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जंतर-मंतर पर हो रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल किए हैं। 
उन्होंने पूछा है कि भारत की एथलीट बेटियों को शक्तिशाली बीजेपी शिकारियों से क्यों नहीं बचाया जा सकता। इसके साथ ही महुआ मोइत्रा ने अडानी मामले को लेकर भी सवाल किया कि सेबी अडानी की जांच को सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय की गई समय सीमा में पूरा क्यों नहीं कर सकती। 

आपराधिक कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठे पहलवान 
दरसअल, भारत के कुछ पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठे हैं। बीजेपी नेता पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप है जिसे लेकर पहलवान उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।लंबे समय से चल रहे इस प्रदर्शन पर पीएम मोदी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है जिसे लेकर महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए सवाल किया है। 
स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए भी ट्वीट किया
इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद मोइत्रा ने महिला नेताओं पहलवानों के आंदोलन पर “चुप्पी” बनाए रखने के लिए बीजेपी पर कटाक्ष किया है।मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘ओह एंड जस्ट बाई द वे बीजेपी-आपकी नारी ब्रिगेड कहां है? तुम्हारी सास और तुम्हारी बहू? डब्ल्यूएफआई के मुद्दे पर अब चुप्पी क्यों? या महिला एथलीट ‘संस्कारी’ के लिए खड़े होने के लिए पर्याप्त नहीं हैं?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।