मध्यप्रदेश ने विज्ञापनों पर पैसा लुटाए बगैर शिक्षा के क्षेत्र में मारी ऊंची छलांग - पीएम मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश ने विज्ञापनों पर पैसा लुटाए बगैर शिक्षा के क्षेत्र में मारी ऊंची छलांग – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आज किसी का नाम लिए बगैर कुछ प्रदेशों की सरकारों को निशाने पर लेते हुए

प्रधानमंत्री  मोदी ने आज किसी का नाम लिए बगैर कुछ प्रदेशों की सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ने बिना शोर मचाए और विज्ञापनों पर एक भी पैसा लुटाए बगैर शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ऊंची छलांग मारी है और ऐसी सफलता के लिए शिक्षा के प्रति भक्तिभाव की सर्वाधिक आवश्यकता है। मोदी ने यहां आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के लगातार प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे में शिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र में सत्रहवें पायदान से छलांग लगाते हुए पांचवें पायदान पर अपना स्थान बनाया है। प्रदेश ने ये इतनी बड़ी उपलब्धि बिना शोर मचाए और बिना विज्ञापनों पर पैसा खर्च करते हुए हासिल की है। चुपचाप ऐसे कार्यों के लिए समर्पण और शिक्षा के प्रति भक्तिभाव की आवश्यकता है।
कई हजार टीचर पदों पर की गई नियुक्तियां
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र की इस‘मौनसाधना’के लिए प्रदेश के विद्यार्थी, शिक्षक और सरकार बधाई के पात्र हैं।  मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में 22 हजार 400 से ज्यादा शिक्षक पदों पर नियुक्तियां हुई हैं। कुल नई भर्तियों में से आधे आदिवासी क्षेत्रों में नियुक्त होंगे, जिसका सर्वाधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को होगा।
1681286475 trh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।