लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की अपील, बोले- गैर-सरकारी संगठन कोविड-19 के बारे में लोगों को करें जागरुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की अपील, बोले- गैर-सरकारी संगठन कोविड-19 के बारे में लोगों को करें जागरुक

लोकसभा के अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला ने कहा कि नागरिक संगठन सरकार और लोगों के

संसद के निचले सदन लोकसभा के अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला ने कोरोना महामारी के दौर में शनिवार को एक बड़ी अपील की। बिरला ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर की आने की पूरी आशंका बनी हुई है, ऐसे में उसके खतरे को कम करने के लिए गैर-सरकारी संगठनों से समाज में कोविड के नियमों के बारे में जागरुकता फैलाने की दिशा में काम करने की अपील की।
बिरला ने कहा कि नागरिक संगठन सरकार और लोगों के बीच सेतु का काम करते हैं। बिरला ने इन संगठनों से कोविड-19 महामारी के कारण अपनी नौकरी खोने वाले लोगों के लिए रोजगार पैदा करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए बिरला ने कहा, ‘‘महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूक करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें भविष्य की चिंताओं से निपटने के लिए छोटे एवं बड़े शहरों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचों का विकास कर खुद को तैयार करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि देश के वंचित क्षेत्रों में जहां सरकार भी नहीं पहुंची है, वहां चिकित्सकीय बुनियादी ढांचा तैयार करने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोटरी जैसी नागरिक संस्थाओं को वंचित क्षेत्रों में चिकित्सकीय बुनियादी ढांचा तैयार करना चाहिए ताकि वंचित लोगों को भविष्य में महामारी से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस वैश्विक महामारी से तभी लड़ सकते हैं जब सभी नागरिक संस्थाएं और अन्य संस्थान सरकार के प्रयासों का समर्थन करें।’’ बिरला ने रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ के अध्यक्ष अनिल के अग्रवाल के नेतृत्व वाली नयी प्रबंधन टीम से झुग्गियों में रोजगार पैदा करने की दिशा में काम करने और कुछ गांवों को गोद लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।