लोकसभा में कई मुद्दों को लेकर हुआ हंगामा, मास्क लगाकर पहुंचे दोनों सभापति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा में कई मुद्दों को लेकर हुआ हंगामा, मास्क लगाकर पहुंचे दोनों सभापति

संसद के शीतकालीन सत्र जबसे हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा हम इसलिए कह रहे

संसद के शीतकालीन सत्र हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शीतकालीन सत्र को 12 दिन हो चुके है लेकिन फिर भी हंगामा जारी है। विपक्ष  बार बार चीन के मुद्दे पर चर्चा की अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। 
बीते दिनों कांग्रेस के अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गांधी की प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन किया। लेकिन फिऱ भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब आप सोच रहे होंगे की हंगामा क्यों हो रहा है। दरअसल कांग्रेस की तरफ से बार बार दावा किया जा रहा है कि चीन ने भारतीय सीमा के अंदर निर्माण किया है। इसी पर बहस को लेकर बवाल हो रहा है। इसलिए कांग्रेस ने धरने में 12 विपक्षी दलों के सांसद शामिल किए। सोनिया गांधी भी धरने में नजर आई । इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि जनता और संसद को सीमा पर वास्तविक स्थिति का पता नहीं लग पा रहा है। इस दौरान सोनिया ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी है। और संसद में चीन के अतिक्रमण पर चर्चा नहीं करवा रही है। उन्होंने पूछा कि सरकार इस पर जवाब क्यों नहीं दे रही है।
तवांग के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी 
बता दें कि बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।  इसे लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है और संसद में चर्चा की मांग कर रहा है। हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार संसद में इस पूरी झड़प को लेकर बयान दे चुके हैं। इसके अलावा केंद्र तमिलनाडु, हिमाचल और कर्नाटक में एसटी सूची को संशोधित करने के लिए राज्यसभा में तीन विधेयक पेश करेगी।
मास्क लगाकर संसद पहुंचे दोनों सदनों के सभापति 
वहीं कोरोना संक्रमण पर देश को संदेश देने के लिए आज दोनों सदनों के सभापति मास्क लगाकर संसद पहुंचे। जिससे साफ है कि दोनों सभापति कोरोना से बचने के लिए नेताओं को संदेश दे रहै हैं कि वो सदन मे मास्क लगाकर एंट्री करें। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।