सीमा पार करके भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी की हर तरफ चर्चा हो रही है भारत को हर वो नागरिक जानना चाहते है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के होते हुए भी सीमा हैदर कैसे अपने चार बच्चो के साथ भारत आई । इसको लेकर तमाम तरह के सवाल लोगों के मन में है। इन्हीं सवालों के जवाब जानने की आज कोशिश करेंगे।
प्यार में सारी सीमाओं को लांघने पर सवाल
जैसा की आप जानते है कि पाकिस्तानी सीमा हैदर सचिन के प्यार में सारी सीमाओं को लांघकर भारत आई है। दोनों प्रेमी एक दूसरे के लिए जीने-मरने की कसमें खा रहे हैं लेकिन लोग सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत तक पहुंचनी की कहानी को सुनकर हैरान हैं।
व्हाट्सअप के जरिए लंबे समय से करते थे बात
नेपाल से भारत में एंट्री को लेकर सीमा कह रही है कि वो लगातार एक दूसरे से जुड़े हुए थे। दोनों सोशल मीडिया और व्हाट्सअप के जरिए बात किया करते थे। एक बार उन्होंने मिलने का प्लान बनाया था। सीमा कहती है कि वो सचिन से पहली बार 10 मार्च को नेपाल में मिली थी।
7 दिन तक होटल में ठहरे थे
वहीं सचिन ने बताया था कि 8 मार्च को वो घर से निकला था और 10 मार्च को बस से काठमांडु पहुंचा था। 10 मार्च को शाम को सीमा फ्लाइट से काठमांडु पहुंची। उस समय वो अकेली आई थी और सचिन के साथ नेपाल के एक होटल में करीब हफ्तेभर रुकी थी। बताया जाता है कि दोनों 7 दिन तक यहां पति-पत्नी बनकर रहे। बाद में सचिन वापस लौट आया और सीमा हैदर अपने मुल्क लौट गई थी।
फर्जी आधार कार्ड से सीमा की पार
उनके इस दावे को लेकर सूत्रों का कहना है कि नेपाल में उस समय सचिन ने सीमा को आधार कार्ड दिए थे जिनके जरिए वो भारत में आसानी से आ सकती थी। सूत्रों ने बताया कि सीमा हैदर और सचिन ने नेपाल में हुई मुलाकात के बाद भारत में एंट्री को लेकर पूरी स्क्रिप्ट तैयार की।
सचिन ने सीमा को दिए थे तीन आधार
सचिन सीमा को नेपाल में तीन आधार कार्ड देकर आया था। एक आधार कार्ड सीमा का और दो आधार कार्ड बच्चों के लिए दिए थे। उन्हीं आधार कार्ड के दम पर सीमा ने बच्चों के साथ भारत मे नेपाल से एंट्री ली।
एटीएस की पूछताछ में कई खुलासे
जब एटीएस को ये बात पता चली चो वो भी हैरान हो गए। कि आखिर किसे फर्जी आधार बनाए जिसको दिखाकर सीमा और उसके बच्चों ने एंट्री ली है। इसलिए
अब पुलिस की रडार पर सीमा हैदर के आधार कार्ड बनाने वाले भी हैं। माना जा रहा है कि आधार बनाने वालों पर जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है।
ATS मोबाईल का डेटा कर रही रिकवर
बता दें सीमा हैदर मामले में यूपी ATS बारीकी से जांच कर रही है और हर पहलू को जानने की कोशिश भी की जा रही है। सीमा के बयानों को क्रॉस वैरिफाई किया जा रहा है। इसके साथ ही जो मोबाइल फोन सीमा से मिले हैं, उनका डेटा रिकवर किया जा रहा है, जिससे और तथ्य खुलकर सामने आ सकते है। इसके साथ ही सीमा पर आरोप लग रहे है कि होटल में दोनों ने अपने नाम को क्यो छुपाया।