कानून मंत्री रिजीजू ने कहा- सौम्य ताकत के रूप से उभरा है भारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कानून मंत्री रिजीजू ने कहा- सौम्य ताकत के रूप से उभरा है भारत

विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को कहा कि भारत में पिछले आठ साल में ‘‘अभूतपूर्व’’ सांस्कृतिक पुनरुद्धार

देश के कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को औपचारिक रूप से कहा कि भारत में पिछले 8 साल से ‘‘अभूतपूर्व’’ सांस्कृतिक पुनरुद्धार हुआ है। इतना ही नहीं वह सौम्य ताकत के रूप से उभरा है। 
देश की अभूतपूर्व सांस्कृति- कानून मंत्री
 जानकारी के मुताबिक  उन्होंने कहा कि लोग बुनियादी ढांचे के विकास, विज्ञान और रक्षा आदि पर अधिक ध्यान देते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के कारण देश में हुए सांस्कृतिक पुनरुद्धार को भूल जाते हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि समय आ गया है कि लोग सांस्कृतिक पुनरुद्धार पर भी ध्यान दें, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद पिछले आठ वर्षों में ‘‘अभूतपूर्व’’ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का प्रयास कर रही है और ‘काशी तमिल संगमम’ कार्यक्रम इसका एक उदाहरण है। ‘काशी तमिल संगमम’, तमिलनाडु और वाराणसी के बीच सदियों पुराने संबंधों का जश्न मनाने और उन्हें पुनर्जीवित करने से जुड़ा एक कार्यक्रम है।
Kiren Rijiju Biography - कानून के छात्र किरेन रिजिजू बने देश के कानून मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सौम्य ताकत के तौर पर उभरा है और दुनिया उसके (भारत के) महत्व को पहचान रही है। उन्होंने कहा कि विदेश में भारतीयों का अब जो सम्मान है, वह देश की सौम्य ताकत की स्वीकृति है।
अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सदस्य ने कहा कि ‘उड़ान योजना’ से पर्यटन केंद्रों और छोटे शहरों में हवाईअड्डे बन गए हैं।
रीजीजू ने कहा कि भारतीय रेलवे भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुभव पर केंद्रित 190 ‘भारत गौरव’ ट्रेन भी शुरू कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।