1.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गयी ताजा जानकारी के मुताबिक़ देश में कोविड-19 संक्रमण से अब तक 775 की मौत, संक्रमितों की संख्या 24,506 हुई। हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक 5062 लोग इस कोरोना संक्रमण से ठीक होकर स्वस्थ भी हुए है।
2.सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शहरी इलाकों की रिहायशी कॉलोनियों के परिसरों और गली-मोहल्ले की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन बड़े बाजारों में स्थित दुकानों को अभी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।
3.कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने में सांसदों एवं विधायकों के प्रयासों में समन्वय के लिये संसद भवन में एक ‘नियंत्रण कक्ष’ स्थापित किया गया है।
4.नयी दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 92 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट हैं लेकिन पूरा शहर हॉटस्पॉट नहीं है।
5. भारत में कोविड-19 की त्वरित जांच के लिए 5.5 लाख किट की आपूर्ति करने वाली चीन की दो कंपनियों ने कहा है कि वे अपने उत्पादों के परिणामों में सटीकता नहीं होने की शिकायतों के मामले में जांच में सहयोग को तैयार हैं।
6.अमेरिका के जॉर्जिया, ओक्लाहोमा और अलास्का राज्यों ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण नुकसान झेलने वाले उद्योगों पर लॉकडाउन संबंधी आदेशों में ढील देनी शुरू कर दी है वो भी तब जब देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 50,000 के पार चली गई है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऐसे कदमों में जल्दबाजी दिखाने को लेकर चेतावनी दी है।
7.दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से एक चौथाई लोगों की मौत अमेरिका में हुई है और संक्रमण के एक तिहाई से अधिक मामले अमेरिका में सामने आए हैं।
8.पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि नहीं करने के सरकार के कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि इस वक्त केंद्रीय कर्मियों एवं सैनिकों के लिए मुश्किल पैदा करना उचित नहीं है।
9.आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,016 पर पहुंच गई।
10.राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को एक महिला की मौत हो गई और राज्य में संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,061 हो गयी।
11.भारत के पूर्व स्टार हरफनमौला युवराज सिंह का मानना है कि क्रिकेट तभी बहाल होना चाहिये , जब कोरोना वायरस महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाये क्योंकि खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा खेल प्रशासकों के लिये सर्वोपरि होनी चाहिये।
12.अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका दूसरे देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है और उन्हें यह समझा रहा है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान से हुई है।
13.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को एक बार फिर ‘‘पूर्ण लॉकडाउन’’ का विरोध करते हुए कहा कि इससे गरीब लोग बुरी तरह से प्रभावित होंगे।
14.खुदरा कारोबार करने वाली फर्मों के संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने शनिवार को कहा कि गली-मोहल्ले में स्वतंत्र रुप से चालाई जाने वाली परचून की दुकानों को खोलने की अनुमति और स्पष्ट करने की जरूरत है।