Ladakh: कारगिल रैली में BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- हिन्दुस्तान की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली के दावे है झूठ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ladakh: कारगिल रैली में BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- हिन्दुस्तान की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली के दावे है झूठ

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कारगिल में उन्होंने ने दावा किया कि हिंदुस्तान

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कारगिल में उन्होंने ने दावा किया कि हिंदुस्तान की हजारों किमी जमीन चीन ने छीनी है और  केंद्र सरकार ने इस मामले में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान झूठ बोला है। गांधी जी और कांग्रेस की विचारधारा, लद्दाख के खून में है। जब मैं लद्दाख में यात्रा कर रहा था, तो कई मजदूरों से बात की। वे अलग-अलग राज्यों से आकर यहां मजदूरी करते हैं। मैंने उनसे पूछा कि- आपको लद्दाख के लोग कैसे लगते हैं? सभी मजदूरों ने मुझे बताया कि- ऐसा लगता है लद्दाख हमारा दूसरा घर है। हमें जब भी कोई परेशानी होती है, लद्दाख के लोग हमारी पूरी मदद करते हैं। 

 हजारों किमी जमीन चीन  ने हड़पी
लद्दाख दौरे के तहत कारगिल पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक जगह है, एक बात साफ है कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है, हजारों किमी जमीन चीन ने हमसे छीन ली गई है, दुख की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान का एक इंच किसी ने नहीं लिया है, यह साफ झूठ है, लद्दाख का हर व्यक्ति ये बात जानता है कि लद्दाख की जमीन चीन ने ली है और केंद्र सरकार सच नहीं बोल रही हैं।
अडानी  प्रोजेक्ट्स को लेकर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने कारगिल संबोधन के दौरान आरोप लगाते हुए कहा,  लद्दाख में बहुत सारे नेचुरल रिसोर्सेस हैं।  मोदी सरकार जानती है कि अगर आपको प्रतिनिधित्व दिया जाए, तो वे आपसे आपकी जमीन नहीं ले पाएंगे।  भाजपा के लोग आपसे आपकी जमीन लेना चाहते हैं। अडानी जी के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स लगाना चाहते हैं, लेकिन उन प्रोजेक्ट्स का फायदा आपको नहीं देना चाहते। हम ऐसा कभी होने नहीं देंगे। लद्दाख दौरे में आपने मुझे बताया कि आपकी राजनीतिक आवाज दबाई जा रही है। आपके अधिकार आपको नहीं मिल रहे हैं। 

 बेरोजगारी का उठाया मुद्दा
आपसे रोजगार के झूठे वादे किए गए थे, यहां बेरोजगारी चरम पर है।  यहां जो कम्युनिकेशन सिस्टम होना चाहिए, वो नहीं है।  आपकी इन सभी परेशानियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। लद्दाख दौरे में आपने मुझे बताया कि आपकी राजनीतिक आवाज दबाई जा रही है। आपके अधिकार आपको नहीं मिल रहे हैं। आपसे रोजगार के झूठे वादे किए गए थे, यहां बेरोजगारी चरम पर है।  यहां जो कम्युनिकेशन सिस्टम होना चाहिए, वो नहीं है। आपकी इन सभी परेशानियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।