Ladakh Accident News: लद्दाख के तुरतुक में हुआ खौफनाक हादसा, सेना की गाड़ी श्योक नदी में गिरी, 7 जवानों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ladakh Accident News: लद्दाख के तुरतुक में हुआ खौफनाक हादसा, सेना की गाड़ी श्योक नदी में गिरी, 7 जवानों की हुई मौत

लद्दाख में आज के दिन एक खौफनाक हादसा हो गया हैं। जिसमें सात जवानों की सड़क हादसे में

लद्दाख में आज के दिन एक खौफनाक हादसा हो गया हैं। जिसमें सात जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह मामला लद्दाख के तुरतुक सेक्टर का बताया जा रही हैं। हालांकि, इस हादसे में कई जवान घायल भी हो गए हैं। इस सड़क हादसे के दौरान गाड़ी में कुल 26 सैनिक मौजूद थे। घटना में घायल हुए जवानों को इलाज के लिए तुरंत भेज दिया गया । इन सैनिकों को इलाज के लिए  भारतीए वायुसेना की मदद से हायर सेंटर के लिए घायल जवानों को भेज दिया गया हैं। इस बात की जानकारी सेना के सिनियर अधिकारी के द्वारा दी गई हैं।
सुबह 9 बजे हुई यह दर्दनाक घटना 
1653654016 aaaaaa
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब  जब 26 जवान परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ की ओर बढ़ रहे थे. खबर है कि सुबह करीब 9 बजे थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से अचानक फिसल गया और लगभग 50-60 फीट गहरी श्योक नदी में जा गिरा। हालांकि, यह घटना इतनी दर्दनाक बताई जा रही है कि मौके पर ही सात जवानों ने अपना दम तोड़ दिया । यह देश के लिए एक दर्द भरी खबर सामने आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।