Kochi Metro: कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के फेज- 2 को कैबिनेट की मंजूरी, ये है लागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kochi Metro: कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के फेज- 2 को कैबिनेट की मंजूरी, ये है लागत

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण को मंजूरी दे दी, जिसमें 11.17 किलोमीटर मार्ग

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण को बुधवार को मंजूरी दे दी, जिसमें 11.17 किलोमीटर मार्ग में 11 स्टेशन होंगे। परियोजना पर 1,957.05 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक बयान में सरकारी की ओर से कहा गया कि इसके तहत सीपोर्ट एयरपोर्ट रोड के चौड़ीकरण सहित दूसरे चरण के लिए प्रारंभिक कार्य तेज गति से हो रहा है।
द्वितीय चरण में जेएलएन स्टेडियम से कक्कनाड होते हुए इन्फोपार्क तक मेट्रो का मार्ग 
इसमें कहा गया है कि कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण में जेएलएन स्टेडियम से कक्कनाड होते हुए इन्फोपार्क तक मेट्रो का मार्ग तैयार किया जाएगा।
बयान के अनुसार, कोच्चि में पहले चरण में 5181.79 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर अलुवा से पेट्टा तक, 25.6 किलोमीटर मार्ग में 22 स्टेशन हैं और इस मार्ग पर मेट्रो सेवा शुरू हो गई है।
वहीं, कोच्चि मेट्रो चरण 1ए परियोजना के तहत पेट्टा से एसएन जंक्शन के बीच 1.80 किमी लंबी सुरंग के कार्य को राज्य क्षेत्र की परियोजना के रूप में 710.93 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत पर कार्यान्वित किया जा रहा है।
बयान के अनुसार, वर्तमान में परियोजना (चरण 1ए) से संबंधित सभी निर्माण संबंधी गतिविधियां समाप्त हो चुकी हैं और यह परियोजना उद्घाटन के लिए तैयार है।
इसमें कहा गया है कि एसएन जंक्शन से त्रिपुनिथुरा टर्मिनल तक 1.20 किलोमीटर की कोच्चि मेट्रो चरण 1बी परियोजना राज्य क्षेत्र की परियोजना के रूप में निर्माणाधीन है।
कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि कोच्चि मेट्रो पर मंत्रिमंडल का फैसला शहरों में ‘जीवन को आसान बनाने’ के लिए लोगों को गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक परिवहन मुहैया कराने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरुप है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘पीएम-श्री योजना शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाएगा और 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।