जानिए कौन है चलते-फिरते फाइव स्टार क्रूज का मालिक? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए कौन है चलते-फिरते फाइव स्टार क्रूज का मालिक?

दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज गंगा विलास अपनी यात्रा पर निकल पड़ा है। 51 दिनों में यह

दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज गंगा विलास अपनी यात्रा पर निकल पड़ा है। 51 दिनों में यह क्रूज 39 यात्रियों को लेकर वाराणसी से डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। इस क्रूज में यात्रा के लिए आपको 20-25 लाख रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन जितनी इस शाही सवारी की चर्चा हो रहीं हैं, उससे अधिक चर्चा हो रही है, इसके मालिक राज सिंह की| आज हम आपको इस शाही सवारी के मालिक राज सिंह के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस शाही सवारी का निर्माण अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज ने किया है। इसी कंपनी के सीईओ और फाउंडर राज सिंह हैं, इस क्रूज के बारे में उन्होंने कहा कि यह क्रूज बाकियों से एकदम अलग है, इसका मैनेजमेंट एक प्राइवेट कंपनी देख रही है ।
लग्जरी क्रूज बनाने वाली इस कंपनी के मालिक राज सिंह 15 सालों से इस कारोबार में है। अब तक उनकी कंपनी 9 लग्जरी क्रूज बना चुकी है। वो खुद एक वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट हैं। एक कार्यक्रम में उन्हें एक स्पीकर के तौर बुलाया गया था, इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में राज सिंह ने अपने भाषण में कहा कि हमें वाटर ट्यूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए। इसे बढ़ाने के लिए वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच क्रूज चलानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री सोनोवाल को उनका ये आइडिया बहुत पसदं आया। फिर क्या था हो गई गंगा विलास की शुरूआत। 
आपको बता दें कि इस शाही सवारी की डिजाइनिंग और इंटीरियर डॉ अनीपूर्ण गनीमाला ने की है। भारतीय संस्कृति और यहां की परंपरा को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है। क्रूज के डिजाइन में ब्राइट और लाइट रंगों का इस्तेमाल हुआ है। कलाकृतियां भी भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर तय की गई हैं। क्रूज को सजाने में मेक इन इंडिया और भारतीयता पर फोकस किया गया है। गंगा विलास को बनाने में इस कंपनी को 3 साल का वक्त लगा है। 
कंपनी के फाउंडर राज सिंह ने कहा कि आम तौर पर किसी क्रूज को बनाने में डेढ़ साल का वक्त लगता है, लेकिन गंगा विलास को बनाने में 3 साल का वक्त लगा है। साल 2019 में इसके निर्माण का काम शुरू हो गया था। कोरोना के कारण थोड़ा वक्त ज्यादा लग गया। क्रूज के इंटीरियर पर खास फोकस किया गया है। बता दें कि इस क्रूज में जिम, स्पा, ओपन गार्डन, स्पेस बालकनी की सुविधा है। ये क्रूज 51 दिनों में 3200 किमी की यात्रा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।