EC ने जारी की चुनावी तारीख की घोषणा, जानिए क्या रही राजनीतिक दलों कि प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

EC ने जारी की चुनावी तारीख की घोषणा, जानिए क्या रही राजनीतिक दलों कि प्रतिक्रिया

चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव की घोषणा करने के बाद

चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव की घोषणा करने के बाद राजनीतिक दलों ने उसके इस फैसले का स्वागत करते हुए अपनी-अपनी जीत के दावे किये एवं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।सभी राज्यों में कुल सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे।
 उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में जबकि उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में 27 फरवरी और तीन मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। सभी राज्यों में 10 मार्च को एक साथ मतों की गिनती होगी। जानें चुनावों के तारीखों के एलान पर किसने क्‍या कहा…… 
प्रचंड बहुमत के साथ करेंगे वापसी : जेपी नड्डा
भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूं। मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि चुनाव आयोग द्वारा बताई गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी ताकत से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें।
राजनीतिक चर्चाओं पर लगाया विराम : शेखावत
भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि चुनाव आयोग ने तारीखों और इन व्यवस्थाओं का एलान करके उन सारे लोगों की राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लगा दिया है जो अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए अलग-अलग तरह के कयास लगाते थे कि सरकार चुनाव स्थगित करने के लिए काम कर रही है। जिस तरह से कोरोना के मामलों की संख्या एकदम से बढ़ी है, चुनाव आयोग का ये निर्णय निश्चित की स्वागत योग्य है।
निष्पक्षता से काम करना चाहिए : खड़गे
कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और हमारा अनुरोध है कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। हम भविष्य में देखेंगे कि वो कैसे काम करते हैं और विपक्ष व सरकार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।
ये तारीखें बदलाव की : अखिलेश यादव
चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये तारीखें बदलाव की हैं। शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा। चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा। 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा का साफ होना तय है।
..ऐसे बनाएंगे रणनीति : हरीश रावत
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले 45 उम्मीदवारों के नामों की सूची पर सहमती बन गई है। हम देखेंगे कि अन्य राजनीतिक दल किस तरह से आ रहे हैं उस हिसाब से हम अपने शेष उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करेंगे। 
दिशानिर्देशों का स्वागत : तीरथ सिंह रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव आयोग ने आज पांचों राज्यों के चुनाव की तिथियां घोषित की हैं। हम इसका और दिशानिर्देशों का स्वागत करते हैं। जिस तरह कोरोना तेज़ी से फैल रहा है उसको देखते हुए वर्चुअल और छोटी संख्या में घर-घर जाकर संपर्क करना हम सबके लिए अच्छा है।
धोखा दने वाली सरकारें हट जाएंगी : मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के लोग अरविंद केजरीवाल की राजनीति और उनके कामकाज से बहुत प्रभावित हैं। इन चारों राज्यों में काम करने वाली सरकारें बनेंगी और धोखा देने वाली सरकारें हट जाएंगी। चंडीगढ़ की जनता ने BJP को बुरी तरह हराया लेकिन एक गलती हो गई कि लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया। अब यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है BJP की सरकार बनाना। लोग गोवा, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में भी ऐसा देख चुके हैं।
एकबार फ‍िर जनता का आशिर्वाद मिलेगा : योगी आदित्‍यनाथ
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होने पर भाजपा फिर से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होगी। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बीते पांच वर्षों के दौरान उत्‍तर प्रदेश विकास और बदलाव के रास्‍ते पर चला है। नए भारत के नए उत्‍तर प्रदेश में लोकतंत्र के इस महापर्व का हम स्‍वागत करते हैं। बीते पांच वर्षों के दौरान डबल इंजन की सरकार ने उत्‍तर प्रदेश की बेहतरी के लिए जो काम किए हैं उन उपलब्धियों के आधार पर भाजपा को एकबार फ‍िर जनता का आशिर्वाद मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।