उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह भाजपा में जाने वाले हैं। दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि, ओम प्रकाश राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि मीडिया चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा है कि, मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा और मेरी गृहमंत्री शाह से कोई मुलाकात नहीं हुई।
शाह के साथ मेरी तस्वीर पुरानी हो सकती है : राजभर
राजभर ने कहा कि, गृहमंत्री शाह से मुलाकात की मेरी तस्वीर पुरानी हो सकती है। उन्होंने कहा, न चर्चा है न की मुलाकात है यह बस सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैली हुई है। सीएम योगी के शपथ समारोह को लेकर राजभर ने कहा, सोशल मीडिया पर मैंने देखा कि, 21 तारीख को शपथ ग्रहण है फिर देखा कि 25 को है। उन्होंने कहा हमारा को खुद ही 28 को संयुक्त कार्यक्रम गाजीपुर जहूराबाद में है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, सपा और सुभासपा स्थानीय निकाय चुनाव में मिलकर साथ लड़ेंगे।
यह था मामला
शनिवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि, राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और वह जल्द भाजपा में शामिल होकर सपा को झटका दे सकते हैं। उन्होंने वर्ष 2017 चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री भी बने थे। लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के बाद दोनों दलों के बीच खटास पैदा हो गई थी और उन्हें योगी के मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद वह समाजवादी पार्टी के साथ मिल गए थे।