बीते दिनों पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर थे वहां उन्होंने राफेल एम समेत कई डील फिक्स की है इसके बाद वो यूएई के लिए रवाना हुए। वहां पर भी उन्होंने कई बड़े समझौते किए । यूएई दौरे के दौरान पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के बीच कई समझौतों पर सहमति बनी।
पीएम का गर्मजोशी से स्वागत
सबसे पहले जब पीएम वहां पहुंचे थे तब उनका संयुक्त अरब अमीरात के शहजादे शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था।
यूएई के बीच यूपीआई को लेकर बड़ा फैसला
भारत और यूएई के बीच यूपीआई को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। दोनों देशों के नेताओं ने भारत की यूपीआई को यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म IPP से जोड़ने पर सहमति जताई। इसके अलावा ये भी कहा गया कि भारत और यूएई के कार्ड स्विच रूपे और यूएई स्विच को भी जोड़ा जाएगा।
यूएई में कॉप-28 की तैयारियां शुरु
यूएई में कॉप-28 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसका नेतृत्व यूएई के राष्ट्रपति करने वाले हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के नामित अध्यक्ष सुल्तान अल जाबेर से बात करते हुए कहा था कि कॉप-28 सम्मेलन में भारत पूरा सहयोग देगा।
आईआईटी दिल्ली का परिसर अबू धाबी में भी स्थापित किया जाएगा
अब आईआईटी दिल्ली का परिसर अबू धाबी में भी स्थापित किया जाएगा। दोनों देशों के नेताओं के बीच वार्ता में इस बात को लेकर भी सहमति बनी है। इसके लिए अबू धाबी के शिक्षा एवं ज्ञान विभाग ने एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही अब भारत और यूएई के बीच स्थानीय करेंसी में लेन-देन बढ़ेगा। इसके लिए स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली स्थापित की जाएगी। इसके साथ दोनों देशों के कार्ड स्विच रुपे और यूएईस्विच को भी जोड़ने पर सहमति जताई है।
RBI ने बताए फायदे
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, दोनों समझौते सीमा पार लेनदेन और भुगतान को सक्षम करेंगे और अधिक आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। ये सभी डील यूएई दौरे के दौरान हुई है।