Singer KK Death News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मशूहर गायक केके को दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Singer KK Death News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मशूहर गायक केके को दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार

पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) को बंदूक की सलामी के

पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) को बंदूक की सलामी के साथ श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत गायक को पुष्पांजलि अर्पित की, जिनका पार्थिव शरीर कुछ समय के लिए रवींद्र सदन में रखा गया था।
मशहूर गायक केके का हुआ था पोस्टमार्टम
बनर्जी को केके की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना देते हुए भी देखा गया। एक अधिकारी ने बताया कि 53 वर्षीय गायक के पार्थिव शरीर को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रवींद्र सदन लाया गया। उन्होंने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाया जाएगा और उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। परिवार गायक के पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाएगा।
1654085465 capture
खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में हुई मृत्यु
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केके मंगलवार रात एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद एक होटल पहुंचे थे और इसके बाद अस्वस्थ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें ‘‘मृत लाया’’ घोषित कर दिया था। पुलिस ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गायक केके ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बांग्ला समेत कई भाषाओं के गीतों को अपनी आवाज दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।