पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) को बंदूक की सलामी के साथ श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत गायक को पुष्पांजलि अर्पित की, जिनका पार्थिव शरीर कुछ समय के लिए रवींद्र सदन में रखा गया था।
मशहूर गायक केके का हुआ था पोस्टमार्टम
बनर्जी को केके की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना देते हुए भी देखा गया। एक अधिकारी ने बताया कि 53 वर्षीय गायक के पार्थिव शरीर को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रवींद्र सदन लाया गया। उन्होंने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाया जाएगा और उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। परिवार गायक के पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाएगा।
खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में हुई मृत्यु
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केके मंगलवार रात एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद एक होटल पहुंचे थे और इसके बाद अस्वस्थ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें ‘‘मृत लाया’’ घोषित कर दिया था। पुलिस ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गायक केके ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बांग्ला समेत कई भाषाओं के गीतों को अपनी आवाज दी थी।