सिख समुदाय पर मजाकिया टिप्पणी करना पड़ा किरण बेदी पर भारी! ट्वीट कर मांगी माफी, जानें पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिख समुदाय पर मजाकिया टिप्पणी करना पड़ा किरण बेदी पर भारी! ट्वीट कर मांगी माफी, जानें पूरा मामला

पूर्व आईपीएस और पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने सिख समुदाय पर की अपनी टिप्पणी के लिए माफी

पूर्व आईपीएस और पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी सिख समुदाय पर मजाकिया टिप्पणी कर फंस गई, किरण बेदी ने सिख समुदाय पर की अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा उनकी मंशा गलत नहीं थी। बता दें कि इस मामले में विवाद तब पैदा हुआ जब किरण बेदी ने अपनी किताब ‘फियरलेस गवर्नेंस’ के विमोचन के दौरान कथित तौर पर सिख समुदाय पर ’12 बजे’ का मजाक उड़ाया।
किरण बेदी ने अपनी टिप्पणी के लिए मांगी माफी 
किरण बेदी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि “मैं सिख समुदाय का बहुत सम्मान करती हूं। मैं बाबा नानक देव जी की भक्त हूं। मैंने जो कुछ भी कहा था, उसे गलत तरीके से न समझें। मैं माफी मांगती हूं। मैं सेवा और दयालुता में यकीन रखती हूं। कृपया मेरी मंशा पर संदेह न रखें। इससे पहले, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सिख समुदाय के खिलाफ बेदी की टिप्पणी के लिए उन पर तीखा हमला किया। 
1655285541 k
AAP नेता ने बताया 12 बजे का क्या है इतिहास 
पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने ट्वीट किया “जब मुगल भारत को लूट रहे थे और महिलाओं का अपहरण कर रहे थे, सिखों ने उनसे लड़ाई की, बहनों और बेटियों की रक्षा की। 12 बजे मुगलों पर हमला करने का समय था। यह 12 बजे का इतिहास है। शर्म आती है भाजपा के नेताओं पर जिन्होंने एक घटिया मानसिकता और सिखों को सम्मान देने के बजाय उनका मजाक उड़ाया है।
किरण बेदी को करना पड़ रहा निंदा का सामना 
बता दें कि पूर्व पुलिस अधिकारी को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अपमानजनक संदेश भी मिले। मंगलवार की देर शाम बेदी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर प्राप्त कुछ संदेशों को भी पोस्ट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा “अपनी टिप्पणी पर पछतावा होने के बावजूद मुझे ईमेल, व्हाट्सएप और ट्विटर पर बहुत अश्लील गालियां मिल रही हैं। मैं गाली देने वालों से ऐसा करने से परहेज करने और मुझे ऐसी स्थिति में नहीं डालने का आग्रह करती हूं जहां मुझे उन्हें सार्वजनिक डोमेन में रखना पड़े। 
1655285580 screenshot 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।