'मुहर्रम में नाचेंगे' कहकर फंसे खड़गे, भाजपा का अटैक- ये मुसलमानों का घोर अपमान है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मुहर्रम में नाचेंगे’ कहकर फंसे खड़गे, भाजपा का अटैक- ये मुसलमानों का घोर अपमान है

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे इन दिनों पार्टी डेलीगेट्स से मिलकर प्रचार प्रसार में लगे हुए

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे इन दिनों पार्टी डेलीगेट्स से मिलकर प्रचार प्रसार में लगे हुए है। इस बीच अब वो एक बड़े विवाद में घिर गए है, जिस वजह से बीजेपी ने उनपर हमला बोलना शुरू कर दिया है। दरअसल, खड़गे ‘बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे’ बयान देकर विवादों में फंस गए है। बीजेपी का आरोप है कि खड़गे ने मुस्लिम की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। 
बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर बोला हमला 
एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस मामले में  कांग्रेस या फिर खड़गे ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन, भारतीय जनता प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने खड़गे पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘गांधी परिवार की ओर से कांग्रेस के पहले प्रॉक्सी प्रेसिडेंट कैंडिडेट से सवाल किया गया कि 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा। तो उनका जवाब था ‘बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे’। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि पहले तो मुहर्रम जश्न नहीं है, शोक है। उनका बयान मुसलमानों का अपमान करने वाला है।’
जानिए खड़गे ने क्या कहा 
वही, बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि खुद मल्लिकार्जुन खड़गे को इस बात का यकीन नहीं है कि कांग्रेस साल  2024 तक टिकेगी भी या नहीं। वो खुद असमंजस में है। बता दें, बीते दिन जब मीडिया द्वारा खड़गे से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं। एक कहावत है कि बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे। ये चुनाव होने दीजिये। फिर आगे का देखेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।