कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव धीरे-धीरे अब नजदीक आने लगा है और दोनों उम्मीदवार पार्टी डेलीगेट्स को लुभाने में जुट चुके हैं। इस दौरान दोनों नेता पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात कर रहे है और मीडिया से भी बातचीत की है। इसके साथ ही दोनों नेता अपने स्तर पर घोषणापत्र जारी कर रहे है। समय-समय पर दोनों नेताओं की तुलना हो रही है, जिस वजह से खड़गे काफी उखड़े नजर आने लगे है। उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी तुलना थरूर से नहीं की जानी चाहिए।
शशि थरूर पर भी खड़गे ने दी राय
एक रिपोर्ट के अनुसार खड़गे ने पिछले दिनों समर्थन मांगने के साथ ही साथ कई बड़े ऐलान भी किए है। कार्यकर्ताओं से बात करके खड़गे ने साफ किया कि अगर वो अध्यक्ष बन गए तो आगामी समय में पार्टी में 50 फीसदी पोस्ट 50 से कम उम्र वाले लोगों को दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पार्टी को नए युवाओं की जरूरत है, जो पार्टी को एक नयी ऊर्जा दे के। साथ ही पुराने कार्यकर्ताओं को और सम्मान देने की भी जरूरत है।
जानिए थरूर का बयान
वही, अपने मैनिफेस्टो के बारे में बात करते हुए थरूर ने कहा था कि ‘ आज हमारी पार्टी को एक बदलाव की जरूरत है और मुझे लगता है कि वह बदलाव मैं लेकर आने वाला हूं। हमारे सामने कई तरह की चुनौतियां खड़ी है, लेकिन हमें उसका डटकर सामना करना है। इसके लिए हमें पार्टी में कई तरह के बदलाव करने होंगे।
कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बारे में बात करते हुए शशि थरूर ने कहा,’ मैंने जब सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की तो उनका कहना था कि अध्यक्ष पद का चुनाव काफी जरूरी है, क्योंकि यह जनता के बीच एक अच्छा मैसेज लेकर जाएगा। हमें हमारे कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाना है। ताकि वह हर तरह के फैसले ले सके। हमने अपने घोषणा पत्र में कई तरह के ऐलान किए है। जिससे पार्टी को एक नई मजबूती लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगी।’