Kejriwal got Interim Bail: केजरीवाल ने शुक्रवार की शाम को तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 दिन बाद शुक्रवार (10 May ) की शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर तिहाड़ जेल से बाहर आए।
Highlights
. तिहाड़ जेल से 39 दिन बाद बाहर आए CM केजरीवाल
. जेल से बाहर आकर कार्यकर्ताओं से किया बात
. कहा- देश को तानाशाही से बचाना है
केजरीवाल( Kejriwal got Interim Bail) ने शुक्रवार की शाम को तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद् भी किया। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 दिन बाद शुक्रवार (10 मई) की शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर तिहाड़ जेल से बाहर आए है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है।
जेल से बहार आने के बाद क्या कहा?
रिहाई के बाद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आप से निवेदन है हमें सबको मिलकर( Kejriwal got Interim Bail) देश को तानाशाही से बचाना है। मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं। संघर्ष के खिलाफ लड़ रहा हूं। आज आपके बीच आके अच्छा लग रहा है। कल सुबह 11 कनॉट प्लेस हनुमान जी के मंदिर में मिलेंगे। हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे। 1 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।’
जानकारी के लिए बता दें कि उनके वकील ने 5 जून तक की रिहाई का अनुरोध किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक ही अंतिम जमानत दी है।
सुप्रीम कोर्ट के शर्तों का करना होगा पालन?
वह शराब निति केश में खुद की भूमिका पर कोई बयान नहीं देंगे ।
वह शराब निति केश से जुड़े किसी भी गवाह से बात नहीं करेंगे ।
वह मुख्यमंत्री ऑफिस और दिल्ली सचिवालय नहीं जा पाएंगे ।
इसके साथ ही वह सरकारी कामकाज में दखल नहीं देंगे यहाँ तक कि किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे ।
अपना पासपोर्ट सरेंडर करेंगे।
दिल्ली से बाहर जाने पर जांच एजेंसी को बताएंगे और साथ ही अपनी लाइव लोकेशन शेयर करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।