करतारपुर को अलग नजरिए से देखना चाहिए, किसी और से ना जोड़ें : सेना प्रमुख रावत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करतारपुर को अलग नजरिए से देखना चाहिए, किसी और से ना जोड़ें : सेना प्रमुख रावत

सेना प्रमुख रावत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हर कोई कहता है कि शांति को एक मौका दो,

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर मामले को अलग नजरिए से देखा जाना चाहिए तथा इसे किसी और चीज से नहीं जोड़ना चाहिए। उनका यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरिडोर की नींव रखे जाने के कार्यक्रम के दौरान भारत के साथ बेहतर संबंधों का आह्वान किया।

सेना प्रमुख रावत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हर कोई कहता है कि शांति को एक मौका दो, कुछ तो होना चाहिए। हमारी सरकार ने आज क्या कहा है। हमारी सरकार ने कहा कि इसे (करतारपुर साहिब कोरिडोर) अलग नजरिए से देखा जाना चाहिए।’’ रावत खान की अपील और समारोह के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ खालिस्तानी गोपाल चावला को देखे जाने पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

Kartarpur corridor

इससे पहले, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हैदराबाद में कहा कि जब तक पाकिस्तान, भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को नहीं रोकता तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि करतारपुर कोरिडोर पहल पाकिस्तान के साथ वार्ता प्रक्रिया से जुड़ी हुई नहीं थी।

सिद्धू की खालिस्‍तानी आतंकी के साथ फोटो वायरल, अकाली दल ने मांगा इस्तीफा

यह बहुप्रतीक्षित गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा को जोड़ेगा। इस गलियारे से भारतीय सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा दरबार साहिब तक वीजा रहित यात्रा कर सकेंगे। माना जाता है कि करतारपुर में ही सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने अंतिम सांस ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।