अपने चैट शो Koffe With Karan में सितारों से उनकी जिंदगी से जुड़े कई अनकहे पहलुओं पर बातें करने वाले फिल्मकार Karan Johar अपनी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बातें करने से नहीं हिचकिचाते हैं। अपने शो के एक एपिसोड में उन्होंने स्वीकार किया था। वह भी डिप्रेशन और निराशा का शिकार हुए थे। सोमवार को मुंबई में अपने शो की प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए। इस दौरान डिप्रेशन और निराशा पर उन्होंने कहा कि यह सोचा नहीं था, स्वाभाविक तौर पर अपने आप हो गया। Deepika और Ranveer का वीडियो देखकर मुझे लगा कि मुझे भी अपने बारे में लोगों से साझा करना चाहिए। साल 2016 में मुझे अहसास हुआ कि मैं डिप्रेशन से गुजर रहा हूं। कुछ दिनों में आप थोड़े बेहतर होते हैं, लेकिन वह परिस्थितियां दोबारा वापस आ जाती हैं।
HIGHLIGHT
- Karan Johar हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार
- 2016 में Karan को अपने डिप्रेशन के बारे में पता लगा
- Karan जीवन में पीर्टनर की महसूस करते हैं कमी
पार्टनर की कमी महसूस करते हैं
Karan आगे बोले कि मेरे लिए भी इस साल के शुरुआत में वह परिस्थितियां दोबारा वापस आई। ऐसी स्थिति में सबसे पहले आप उसे पहचानते हैं फिर उसके इलाज पर काम करते हैं। यह किसी के भी साथ हो सकता है। डिप्रेशन मेरी जिंदगी का हिस्सा थे और आज भी हैं। मुझे यह कहने में कोई डर नहीं है कि मेरी दवाएं चल रही हैं। मैं पहले से ज्यादा बेहतर महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैंने एक्सपर्ट की मदद ली।इस दौरान Karan ने अपने सिंगल होने और जिंदगी में जीवनसाथी की कमी पर भी बात कई। उन्होंने कहा, ‘हमारा काम ऐसे है कि जब हम कोई इंटरव्यू देते हैं या किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं, तो अपनी कमजोरियों को छिपाते हैं। एक समय बाद अनुभव और समझदारी आने पर अहसास होता कि अपनी जिंदगी के किसी हिस्से के बारे में साझा करना अब इतना डरावना नहीं है।
Single Parent बनना मुश्किल
उन्होंने कहा कि मेरे दो बच्चे हैं, जिनकी देखभाल मैं अपनी मां के साथ कर रहा हूं न कि अपने पार्टनर के साथ। इसका मतलब मेरी जिंदगी में अकेलापन है और यह अकेलापन ढेर सारे काम से भरा है। मैं इतना सारा काम करने की कोशिश कर रहा हूं, जिनके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। जब आप सिंगल होते हैं तो अकेलापन महसूस करते हैं। इससे ध्यान हटाने के लिए आप अलग-अलग चीजें करते हैं।कई लोगों को लगता है कि अच्छी दोस्ती और परिवार एक गंभीर और रोमांटिक रिश्ते की कमी को पूरा कर सकती हैं, लेकिन उसकी जगह और कुछ नहीं ले सकता है। यह अकेलापन आपको प्रभावित करता है।
Ranveer Singh और Deepika का दिल उदार
Koffe With Karan 8 के पहले एपिसोड में अभिनेता Ranveer Singh अपनी पत्नी और अभिनेत्री Deepika Padukone के साथ शामिल हुए। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ रिश्तों और दूसरे रिलेशनशिप पर कई राज खोले, जो कि सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच खूब चर्चा का केंद्र बने। इस पर करण ने कहा, ‘उस वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
उसकी खूबसूरती, रोमांस और सारे इमोशंस उन दोनों से ही आए हैं। अपनी जिंदगी के बारे में हमारे साथ यह सब साझा करना उनका ही आइडिया था। यह बात मेरे दिल को बहुत छू गई। मैं उन दोनों का आभारी हूं कि सिर्फ मुझसे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के साथ अपनी जिंदगी की बहुत निजी बातें साझा की। ऐसी बातें साझा करने के लिए बहुत बड़ा और उदार दिल चाहिए होता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।