Kaali Controversy : फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर विवाद बढ़ा , दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kaali Controversy : फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर विवाद बढ़ा , दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

दिल्ली पुलिस ने वृत्तचित्र ‘काली’ के विवादास्पद पोस्टर के संबंध में एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने

दिल्ली पुलिस ने वृत्तचित्र ‘काली’ के विवादास्पद पोस्टर के संबंध में एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन’ (आईएफएसओ) इकाई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया है।
 ‘काली’ के पोस्टर की सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी आलोचना
इसस पहले, वृत्तचित्र ‘काली’ के पोस्टर पर काली मां को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे दिखाये जाने के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहीं। फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने सोमवार को कहा था कि वह जब तब जिंदा हैं, तब तक बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करती रहेंगी। ‘काली’ के पोस्टर की सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी आलोचना की गई और विवाद बढ़ने के बाद हैशटैग ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ भी ‘ट्रेंड’ करने लगा था।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्वीट किया
सोशल मीडिया पर इसका विरोध करने वालों का आरोप है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं।हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘‘फिल्म में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाना बेहद आपत्तिजनक है। बेहद शर्मनाक। हिंदू सेना दिल्ली पुलिस से लीना मणिमेकलाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करती है।’’इस पूरे विवाद के बीच टोरंटो में रहने वाली निर्देशिका ने पलटवार करते हुए कहा था कि वह (इसके लिए) अपनी जान तक देने को तैयार हैं।


सोशल मीडिया मंच पर ‘काली’ का पोस्टर साझा 

मणिमेकलाई ने इस विवाद को लेकर लिखे एक लेख के जवाब में ट्विटर पर तमिल भाषा में लिखा, ‘‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं जब तक जीवित हूं, मैं बेखौफ जीना चाहती हूं। अगर इसके लिए मुझे जान भी देनी पड़े, तो मैं वह भी देने को तैयार हूं।’’मदुरै में जन्मी फिल्म निर्माता ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच पर ‘काली’ का पोस्टर साझा किया था और बताया था कि यह फिल्म टोरंटो में आगा खान संग्रहालय में ‘रिदम्स ऑफ कनाडा’ खंड का हिस्सा है।उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वह पोस्टर का अभिप्राय समझने के लिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।