2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ की बैठक

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की और देश भर में कॉल सेंटर स्थापित करने और आने वाले दिनों में देश भर में महापौरों और नगर पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन आयोजित करने सहित कई अभियानों पर चर्चा की।  
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देशभर में पार्टी का कॉल सेंटर शुरू करने की योजना को लेकर प्रेजेंटेशन
साथ ही बताया जा रहा है कि मंगलवार की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देशभर में पार्टी का कॉल सेंटर शुरू करने की योजना को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया गया। 
वही पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक में संगठन को मजबूत करने, खासकर लोकसभा की उन 160 कमजोर सीटों पर चर्चा हुई। पार्टी ने कई महीने पहले ही फोकस कर लिया था। तभी से अपने दिग्गज मंत्रियों और नेताओं को तैनात कर ‘लोक प्रवास योजना’ अभियान चला रही है।
पार्टी अब अपने प्रदेश स्तर के नेताओं को करेगी तैनात 
बैठक में मंगलवार की पार्टी ने अब इन सभी 160 लोकसभा क्षेत्रों में विधानसभा सीटवार स्थानीय नेताओं को तैनात करने का फैसला किया है। इन 160 लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत करीब एक हजार विधानसभा सीटें आती हैं, जिन पर पार्टी अब अपने प्रदेश स्तर के नेताओं को तैनात करने जा रही है।
जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती तक देशभर में मनाए जाने वाले सेवा कार्य
बैठक में इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया गया। वही, ये भी बताया जा रहा है कि नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक देशभर में मनाए जाने वाले सेवा कार्यों की तैयारियों और रणनीति पर भी चर्चा हुई।
बैठक में PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र खोलने पर भी चर्चा हुई
इसके साथ ही बैठक में ‘मेरी माटी मेरा देश’ समेत पार्टी की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की भी समीक्षा की गई.
नड्डा की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुनील बंसल, दुष्यंत गौतम, विनोद तावड़े, कैलाश विजयवर्गीय, बी. संजय कुमार, तरुण चुघ और राधा मोहन दास अग्रवाल शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।