Jodhpur: मामूली विवाद में युवक को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jodhpur: मामूली विवाद में युवक को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार

राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।बता दें मामूली विवाद के चलते एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। बासनी रेलवे स्टेशन के पार्किंग के पास दो दिन पहले हुए झगड़े में कुछ युवकों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव तक नहीं किया। सभी लोग मूक दर्शक बन कर देखते रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। इस वारदात का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने हत्यारों को वीडियो के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आधा दर्जन साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
आपको बता दें जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस उपायुक्त नरेंद्र दायमा के अनुसार, यूपी के आजमगढ़ के शिकारगढ़ के तिरुपति विहार निवासी रणविजय 48 वर्षीय पुत्र उदय राज यादव की हत्या की गई।उसके भाई दुर्ग विजय सिंह यादव की रिपोर्ट पर ई-मित्र संचालक देव शर्मा व उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मृतक रणविजय यादव कुछ समय पहले तक प्रोविजन स्टोर चलता था। बुधवार को बासनी रेलवे स्टेशन के सामने एक दुकान के पास उसका देव शर्मा से विवाद हुआ था। इसको लेकर देव शर्मा व उसके साथियों ने उसकी हत्या की। रणविजय गुरुवर की शाम बासनी रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में बैठा था। उसी दौरान वहां ई मित्र संचालक देव शर्मा अपने साथियों के साथ आया और रणविजय से झगड़ा करने लाग। साथ ही रणविजय पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया। इसके बाद आरोपियों ने रणविजय को घायल अवस्था में सड़क पर छोड़कर मौके से भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।