भारत पहुंचे जापान के पीएम फुमियो किशिदा, आज प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत पहुंचे जापान के पीएम फुमियो किशिदा, आज प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात

पीएम किशिदा 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को भारत पहुंच चुकें हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ मुलाकात करेंगे। पीएम किशिदा 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को भारत पहुंच चुकें हैं। इस बात की खबर है कि, दोनों देशों के पीएम रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं। पीएम मोदी और किशिदा हिंद-प्रशांत सागर में चीन के बढ़ते आक्रामक कदमों के बार में क्षेत्र में साझेदारी मजबूत करने के लिए भी चर्चा करेंगे।  
हाल ही में जापान ने रूस पर लगाए थे प्रतिबंध 
क्वाड देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान भी शामिल है। इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि, शनिवार को होने वाली बैठक में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि, यूक्रेन पर जारी रूसी आक्रमणों को लेकर भी विशेष चर्चा हो सकती है।  गौरतलब है कि, रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बाद से जापान ने भी रूस पर कई प्रतिबंध लगाए है। हालांकि भारत ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ कोई मतदान नहीं किया है।    
साथ मिलकर काम करने की दोनों देशों ने की थी घोषणा 
पीएम मोदी और उनके जापानी समकक्ष किशिदा ने बीते वर्ष सितंबर में हुई  क्वाड बैठक में घोषणा की थी कि, कोविड-19 वैक्सीन और इलाज में शामिल होने वाली दवाओं के क्षेत्र में दोनों देश साथ मिलकर 100 मिलियन डॉलर के निवेश पर काम करेंगे। भारत मुख्य रूप से जापान में टेक्सटाइल यार्न, फैब्रिक्स, केमिकल, मछली, पेट्रोलियम उत्पाद, मशीनरी निर्यात, लोहा और स्टील प्रोडक्ट्स निर्यात करता है। साल 2000 और 2019 में भारत में जापानी निवेश 32 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। भारत का कहना है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता लाने के लिए जापान के साथ संबंध काफी अहम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।