jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ग्रेनेट मिलने से हड़कंप। बताया जा रहा है कि पुंछ के सरकारी अस्पताल के आवासीय क्वार्टर में लाइव हैंड ग्रेनेड मिला है। मामले की गंभीरता को समझते हुए सुरक्षाबल के जवान आनन-फानन में मौके के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर पहुंचे के बाद जवानों ने आसपास के इलाके में भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा। ग्रेनेट मिलने से यह संभावना जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़े हमले की साजिश कर रहे थे। किसी भी तरह के हमले को नाकाम करने के लिए जवानों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई।
#WATCH | J&K: Special Operations Group of Poonch Police conduct a search operation at the district hospital Poonch officers’ quarters area after a grenade was reportedly recovered from here.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/4JvbmqSn3x
— ANI (@ANI) July 18, 2024
मकान मालिक ने पुलिस को दी जानकारी
जिला अस्पताल क्वार्टर की छत पर मिले कथित ग्रेनेड पर निवासी गुलफाम का दावा है, "मैं जिला अस्पताल क्वार्टर में रहती हूं और यहीं काम भी करती हूं। हमारे और पड़ोसी के बच्चे छत पर खेल रहे थे। मैं खाना बना रही थी और बच्चे आ गए।" हम नीचे दौड़े और कहा कि छत पर कुछ पड़ा हुआ है, हमने देखा कि वहां कोई भारी चीज पड़ी है। मैंने सुरक्षा अधिकारियों को भी बुलाया क्योंकि मुझे लगा कि यह उससे संबंधित कुछ होगा पुलिस भी आई और कहा कि यह एक ग्रेनेड था। वे इसे अपने साथ ले गए। यह शाम के लगभग 7-7.30 बजे थे... हमारी छतों की सीढ़ियाँ बाहर से हैं... पुलिस टीम के साथ आई और ग्रेनेड ले गई।
#WATCH | Poonch, J&K: On an alleged grenade found on the district hospital quarter’s roof, resident Gulfam claims, “I live in the district hospital quarters and also work here. Our and the neighbour’s children were playing on the roof. I was cooking and children came down running… pic.twitter.com/Q4D2rOfvTt
— ANI (@ANI) July 18, 2024
डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बार फिर से भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। काश्तीगढ़ के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ रात करीब 2 बजे से ऑपरेशन जारी था। घेराबंदी में फंसने पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। आतंकवादी पहाड़ की ऊंचाइयों पर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बता दें, बीते सोमवार की शाम को आतंकियों ने सेना के ऊपर हमला किया था, जिसमें हमारे 5 जवान शहीद हो गए।
राजौरी जिले में गोलीबारी
इसके अलावा, बुधवार देर रात राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम चौकी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन वहां कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।