कांग्रेस (Congress) पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने बुधवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। जयवीर शेरगिल पेशे से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में वकील हैं।
सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में शेरगिल ने कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।