कांग्रेस को बड़ा झटका, जयवीर शेरगिल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से दिया इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस को बड़ा झटका, जयवीर शेरगिल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से दिया इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी के नेता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी

कांग्रेस (Congress) पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने बुधवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। जयवीर शेरगिल पेशे से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में वकील हैं।
Image
सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में  शेरगिल ने कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर अशोक गहलोत का नाम आया सामने, हो सकते हैं पार्टी के अगले अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।