जयराम रमेश का केंद्र पर आरोप, कहा- RSS और भाजपा को मौजूदा संविधान पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जयराम रमेश का केंद्र पर आरोप, कहा- RSS और भाजपा को मौजूदा संविधान पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने केंद्र पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने केंद्र पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मौजूदा संविधान पर जरा भी भरोसा नहीं है।
भाजपा को मौजूदा संविधान पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’(Bharat Jodo Yatra), के दौरान मध्य प्रदेश के खरगोन जिला स्थित मनिहार में संवाददाताओं से कहा, संघ और भाजपा को मौजूदा संविधान पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। आज वे लोग ही संविधान दिवस मनाने का पाखंड कर रहे हैं, जिनकी सरकार द्वारा संविधान की उपेक्षा और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।
संघ और हिंदू महासभा संविधान के खिलाफ थे   
रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जिस विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं, देश की आजादी के बाद संविधान के निर्माण में उसकी कोई भूमिका नहीं थी।उन्होंने कहा,देश की आजादी के बाद संघ और हिंदू महासभा संविधान के खिलाफ थे और उन्होंने संविधान को कभी स्वीकार नहीं किया।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के डॉ. भीमराव आम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की जन्मस्थली महू पहुंचने से पहले रमेश ने कहा कि आम्बेडकर हालांकि कांग्रेस के नेता नहीं थे, लेकिन उन्होंने संविधान का मसौदा पारित कराने का श्रेय कांग्रेस को दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।