Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पहल- त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल का करेंगे दौरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पहल- त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल का करेंगे दौरा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद संभालने के बाद मंगलवार को पहली बार त्रिपुरा

जगदीप धनखड़ ने जब से उपराष्ट्रपति पद की पदभार संभाल है तबी से वह देश के  विकासे के लिए हर संभवत प्रयास कर रहे है। उपराष्ट्रपति मंगलवार को पहली बार त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल का पूर्ण रूप से दौरा करेंगे। इस बात की जानकारी को सीनियर अधिकारी ने साझा किया है। 
जगदीप धनखड़ इन कार्यक्रमों में होंगे शरीक
धनखड़ पहले त्रिपुरा आएंगे और बाद में पश्चिम बंगाल जाएंगे। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचने के बाद वह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गोमती जिले में उदयपुर के लिए रवाना होंगे और वहां जाकर मां त्रिपुरेश्वरी मंदिर के दर्शन करेंगे।बाद में वह अगरतला में एमबीबी (महाराज बीर बिक्रम) कॉलेज में एक सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री माणिक साहा भी शरीक होंगे।इसके बाद उपराष्ट्रपति कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे।
Jagdeep Dhankar: राजस्थान के गांव से उप राष्ट्रपति भवन तक, आखिर क्यों  चौंकाते रहे हैं जगदीप धनखड़ - jagdeep dhankhar journey from village of  rajasthan to vice president house - Navbharat ...
उपराष्ट्रपति से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे जगदीप धनखड़
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ दोपहर में कोलकाता के हवाई अड्डे पहुंचेंगे और सीधे कालीघाट के प्रसिद्ध काली मंदिर जाकर वहां पूजा करेंगे।अधिकारी ने बताया कि बाद में वह निजी यात्रा के तहत यहां साल्ट लेक के एक स्थान पर जाएंगे।धनखड़ अगस्त में उपराष्ट्रपति बनने से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। राज्यपाल के तौर पर तीन साल के कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था, चुनाव के बाद हिंसा, राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति, विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों पर हस्ताक्षर करने और राज्य प्रशासन की आलोचना करते हुए ट्वीट करने जैसे मामलों पर धनखड़ का ममता बनर्जी सरकार के साथ लगातार टकराव देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।